जब डैना वाइट पर बोले लैसनर
रैसलमेनिया 31 के दौरान जब ब्रॉक लैसनर रोमन रेंस के साथ मेन इवेंट मैच के लिए शामिल होने वाले थे, तब ऐसी बातें सामने आई कि क्या लैसनर शो पर बने रहेंगे? इसके बाद UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट ने प्रो-रैसलिंग के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे स्क्रिप्टेड बताया और खुद को इस एंटरटेनमेंट में बेहतर बताया। इसके बाद एक इंटरव्यू में जब लैसनर से इस टिप्पणी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी छुपा हुआ नहीं है कि WWE स्क्रिप्टेड है या फेक, लेकिन WWE और UFC दोनों ही खुद को प्रमोट कर रहे हैं, इसके बावजूद विंस मैकमैहन UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट से बेहतर हैं।
Edited by Staff Editor