UFC विमेंस डिवीजन पर बोले लैसनर
ESPN को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब लैसनर से रोंडा राउजी के बारें अपने विचार रखने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी सफलता को श्रेय कमजोर UFC विमेंस डिवीजन को जाता है। लैसनर ने कहा कि वह कमजोर विमेंस डिवीजन के अंदर शानदार रही हैं, ऐसा लगता है कि वह विमेंस डिवीजन में एक मेन की तरह हैं। लैसनर ने यह बातें तब कहीं जब रोंडा अपने विरोधी पर काफी दबदबा बना कर रखती थी।
Edited by Staff Editor