मार्क हंट पर बोले लैसनर
कुछ साल पूर्व यूएफसी के साथ होने का दावा करने के बावजूद, लैसनर ने 2016 में मार्क हंट के खिलाफ ऑक्टागन में वापसी की थी। इसके दो महीने बाद लैसनर को समरस्लैम पर रैंड़ी ऑर्टन का सामना करने वाले थे। लैसनर के मार्क से साथ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में जब उनसे मार्क हंट की क्षमता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मार्क को तथाकथित पावर हिटर बताया, इसके बाद लैसनर से पूछा गया कि हंट ने आपको सबसे अच्छा शाट मारा, तो लैसनर ने कहा मुझे नहीं पता यह उनका सर्वश्रेष्ठ था।
Edited by Staff Editor