स्टेफनी मैकमैहन पर बोले ब्रॉक लैसनर
स्टेफनी ने दावा किया कि WWE में लैसनर के होने के बावजूद और समरस्लैम के पास होने के बावजूद उन्होंने लैसनर को UFC में जाने की इजाजत दी, जबकि वह इसका समर्थन नहीं करती हैं। हालांकि स्टेफनी के इस कदम पर WWE ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्टेफनी ने कहा कि UFC का WWE से कोई मुकाबला नहीं है। इस बारे में जब लैसनर से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो लैसनर बड़े ही कम शब्दों में जवाब देते हुए कहा, कि 'आई डोंट केयर व्हाट सी सेज'(उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि स्टेफनी ने क्या कहा?) लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor