5 मौके जब ब्रॉक लैसनर को फैंस के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे चहेते रैसलर्स में से एक हैं। लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वे बेहद डरावने, बदमाश, घमंडी और लैजेंड द अंडरटेकर की रैसलमेनिया में अनबीटन स्ट्रीक तोड़ने वाले भी रैसलर हैं। जिसके चलते उनके और WWE फैंस के बीच लव-हेट रिलेशनशिप है। ऐसे कई मौके आये हैं जब फैंस ने ब्रॉक लैसनर की हरकतों से अपनी नाराज़गी को हूटिंग के माध्यम से व्यक्त की है। हालांकि 90 प्रतिशत बार ब्रॉक लैसनर को फैंस से सपोर्ट ही मिला है और रैंडी ऑर्टन को अपने कोहनी से कई बार मारकर उनका सिर फोड़ने के बावजूद फैंस ने लैसनर का विरोध नहीं किया था। लेकिन हम नज़र डालेंगे 5 ऐसे मौकों पर जब ब्रॉक लेसनर के विरोध में दर्शकों ने उन्हें जमकर 'बू' किया:

Ad

रैसलमानिया 30 के बाद रॉ में

youtube-cover
Ad

अप्रैल 2014 में, ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर के रैसलमेनिया में चले आ रहे 21 मैच के अपराजय रथ को तोड़ने में कामयाबी पाई थी, जिससे कि पूरे WWE यूनिवर्स को तगड़ा झटका लगा था। और अगली ही रात को मंडे नाइट रॉ में, ब्रॉक लैसनर और उनके अधिवक्ता पॉल हेमन को न्यू ऑरलिंस के दर्शकों ने जमकर विरोध किया।अंडरटेकर की WWE यूनिवर्स में पॉपुलैरिटी में किसी को कोई शक नहीं है और रॉ में फैंस ने दिखाया कि वे डेडमैन को कितना प्यार करते हैं।

रैसलमेनिया 20

youtube-cover
Ad

हाल ही में हुई रैसलमेनिया 33 की भिड़ंत में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप में अपने पांच मिनट के छोटे से मैच में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, लेकिन 13 साल पहले रैसलमेनिया 20 में दोनों ही रैसलर्स का फैंस ने जमकर विरोध किया था। जिसका कारण था, दोनों ही रैसलर्स का मैच के बाद कंपनी छोड़ना। दोनों ही रैसलर्स का मुकाबला मज़ेदार नहीं था और दोनों ही रैसलर्स ने फैंस को एंटरटेन करने का अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया।

ब्रॉक लैसनर vs गावन

youtube-cover
Ad

करीब एक दशक पहले स्मैकडाउन में जैक गावन, जो अपाहिज हैं, की भिड़ंत 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर से हुई। जैसा कि आप खुद ही समझ गए होंगे, यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा, जहां लैसनर ने गोवेन को उनके परिवार के ही सामने जमकर धुनाई की। ब्रॉक लैसनर द्वारा किया गया डैस्ट्रक्शन देखने में असहज था और पूरे WWE फैंस ने मिलकर उनके विरोध में हूटिंग की। लैसनर ने उस दिन दिखा दिया कि उनमे दया बिलकुल भी नहीं है और उन्हें दानव क्यों कहा जाता है।

हील टर्न

youtube-cover
Ad

हील टर्न हमेशा ही सबसे मज़ेदार होते हैं। हील टर्न आपको एकदम से चौंका देते हैं और कुछ क्षण के लिए आपको भौंचक्का कर देते हैं। इसलिए जब 2003 में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को धोखा देकर विंस मैकमैहन के साइड चले गए तो WWE यूनिवर्स को यह पसंद नहीं आया। लैसनर WWE चैंपियन एंगल की धुनाई करते रहे, जिसके चलते दर्शकों ने उनका विरोध किया।हालांकि स्मैकडाउन में ऐसे ही क्षणों से ब्लू ब्रांड को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और वे उस हाइट तक दोबारा पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं।

ब्रॉक का पंक पर किया गया अटैक

youtube-cover
Ad

फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स को अटैक करना हमेशा आपको विलेन बना देता है। मई 2013 के मंडे नाइट रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब ब्रॉक लैसनर ने फैन फेवरेट सीएम पंक पर अटैक कर दिया। लेकिन पंक भी कहां हार मानने वाले थे, उन्होंने ब्रॉक का डटकर सामना किया। पूरे फिउड को अच्छे से डेवलप किया गया था, लेकिन इसके असली विजेता तो ब्रॉक लैसनर के अधिवक्ता पॉल हेमन ही थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications