ब्रॉक लैसनर vs गावन
करीब एक दशक पहले स्मैकडाउन में जैक गावन, जो अपाहिज हैं, की भिड़ंत 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर से हुई। जैसा कि आप खुद ही समझ गए होंगे, यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा, जहां लैसनर ने गोवेन को उनके परिवार के ही सामने जमकर धुनाई की। ब्रॉक लैसनर द्वारा किया गया डैस्ट्रक्शन देखने में असहज था और पूरे WWE फैंस ने मिलकर उनके विरोध में हूटिंग की। लैसनर ने उस दिन दिखा दिया कि उनमे दया बिलकुल भी नहीं है और उन्हें दानव क्यों कहा जाता है।
Edited by Staff Editor