हील टर्न
हील टर्न हमेशा ही सबसे मज़ेदार होते हैं। हील टर्न आपको एकदम से चौंका देते हैं और कुछ क्षण के लिए आपको भौंचक्का कर देते हैं। इसलिए जब 2003 में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को धोखा देकर विंस मैकमैहन के साइड चले गए तो WWE यूनिवर्स को यह पसंद नहीं आया। लैसनर WWE चैंपियन एंगल की धुनाई करते रहे, जिसके चलते दर्शकों ने उनका विरोध किया।हालांकि स्मैकडाउन में ऐसे ही क्षणों से ब्लू ब्रांड को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और वे उस हाइट तक दोबारा पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं।
Edited by Staff Editor