ब्रॉक का पंक पर किया गया अटैक
फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स को अटैक करना हमेशा आपको विलेन बना देता है। मई 2013 के मंडे नाइट रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब ब्रॉक लैसनर ने फैन फेवरेट सीएम पंक पर अटैक कर दिया। लेकिन पंक भी कहां हार मानने वाले थे, उन्होंने ब्रॉक का डटकर सामना किया। पूरे फिउड को अच्छे से डेवलप किया गया था, लेकिन इसके असली विजेता तो ब्रॉक लैसनर के अधिवक्ता पॉल हेमन ही थे।
Edited by Staff Editor