WWE के स्टेज में उनके खुद के विल्लंस और हीरो हिट हैं। कुछ अच्छे और कुछ बुरे रैसलर्स होते हैं। WWE में उन्हें बेबीफेस और हील कहा जाता है। इतने सालों में कई हील्स ने कंपनी में बड़ा नाम कमाया है। कई बार तो फेस के मुकाबले हील ज्यादा मजेदार किरदार होते हैं। ऐसे भी कई मौके हैं जब दर्शकों ने बेबीफेस के चीयर के मुकाबले हील को ज्यादा चीयर किया हो। सालों से कहानियों को तोड़कर कई हिस्सों में दिखाया जा रहा है, इसलिए पूरी तरह से हील या बेबीफेस के किरदार कम हो गएं हैं। ये रहे 5 हील जिन्होंने बेबीफेस को पीछे छोड़ दिया है: #5 ट्रिपल एच पुरानी बातों को याद करें तो इस साल में रॉयल रम्बल में ट्रिपल एच की वापसी हुई। सच कहें तो वें वही पुरनेवाले द गेम, अथॉरिटी, और वही हील थे। दर्शक वैसे भी रोमन रेन्स को पसंद नहीं करते और इसलिए उन्होंने ट्रिपल एच की वापसी पर उनका जोरदार स्वागत किया। हम सब जानते हैं की WWE रेन्स को कंपनी का अगला फेस के रूप में हमे दिखाना चाहती है, लेकिन दर्शक उन्हें इस रूप में अभी अपनाने को तैयार नहीं हैं। इसलिए जब ट्रिपल एच ने रेन्स को बाहर किया तब सभी दर्शक खुश हो गए। हील ने बेबीफेस को बाहर किया और सभी ने इसका जश्न मनाया। इसलिए रेन्स अच्छे या बुरे नहीं हैं, वें केवल रेसलर हैं। #4 ब्रॉक लैसनर ये बात तो सच है की लोग अभी भी सीना को सुपरमैन समझते हैं। सालों से दर्शक सीना का वही करैक्टर देखते आएं हैं। इसलिए "लेट गो सीना" और "सीना सक्स" जैसे चैंट्स सुनने मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद दर्शक सीना पर ढेर सारी प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे कुछ ही रैसलर्स हैं जिनको दर्शकों से इतनी प्रतिक्रिया मिलती हैं और सीना उनमें से एक हैं। ब्रॉक लैसनर भी ऐसे ही एक किरदार हैं। ब्रॉक जैसे रैसलर्स बिज़नस को जल्द ही ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। इसलिए समरस्लैम में हैमन और लैसनर ने मिलकर कंपनी के चेहरे को तबाह कर दिया और इसपर किसी ने चीयर नहीं किया। लेकिन दर्शकों ने लैसनर के इस तबाही का जमकर मजा उठाया। #3 डोल्फ़ ज़िगलर भूतकाल के बेहतरीन हील जैसे हल्क हॉगन, रिक फ्लेयर और मिस्टर परफेक्ट के बाद ज़िगलेर WWE में आएं। लेकिन इसके बावजूद ज़िगलर अपने काम में इतने अच्छे थे कि उन्हें हमेशा जीरिंग मिलती थी। जिस तरह से किसी को चैंपियनशिप मिलती है, उस तरह से उन्होंने विरोधी के मूव्स बेचे। दर्शकों के लिए ज़िगलेर वो रैसलर बन गए थे, जिनमे काबिलियत थी लेकिन मुख्य इवेंट में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन ज़िगलर ने अपना खुद का रास्ता बनाते हुए टॉप पर पहुंचे और MITB जीता। पुरे समय उन्हें चीयर किया गया और रैसलमेनिया 29 में सब उनसे कहने लगे की आकर इसे कैश इन कर दो। डेल रियो उस समय के बेबीफेस थे और वे बिना स्टोरीलाइन के मुकाबला करने लगे। लेकिन इससे दर्शकों को फर्क नहीं पड़ा। वे केवल चाहते थे कि ज़िगलेर इस मौके का फायदा उठा लें। तब उन्होंने ऐसा किया तब दर्शकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। #2 हल्क हॉगन NWO का WWE में दौर ठीक-ठाक रहा, इसमें उनका एक यादगार मैच हुआ द रॉक के साथ। इसपर हॉगन ने WWE में वापसी करते हुए रैसलमेनिया 18 में रॉक का सामना किया। हॉगन ने यहाँ पर शो का पूरा श्रेय चुरा लिया। कनाडा के टोरंटो में उनका स्वागत किसी हीरो की तरह किया गया। रॉक एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन यहाँ पर हॉगन के सामने वें बौने साबित हुए। हॉगन के लिए दर्शकों में उत्साह देखा गया। हॉगन ने जो कुछ किया उसपर उन्हें चीयर मिली। आप जाकर ये मैच देख लीजिये। तकनिकी रूप से ये मैच बढ़िया नहीं था, लेकिन रैस्लिंग के सबसे मंच पर ये मुकाबला बेहद खास था और यहाँ पर शो स्टॉपर थे हल्क हॉगन। वो रैसलर जिसने सालों पहले दर्शकों से प्राथना करने और विटामिन लेने के लिए कहा था, उससे दर्शक आज भी उतना ही प्यार करते हैं। #1 सीएम पंक जॉन सीना के किरदार के बारे में पहले ही जिक्र किया गया है। वें कई बेहतरीन फिउड, बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा बना। इसके अलावा कई बड़े विरोधियों से भी भिड़े। सीएम पंक उनमें से एक हैं। सीना के कई बेहतरीन मैचेस और फिउड थे लेकिन उनकी सबसे अच्छी दुश्मनी सीएम पंक के साथ रही। पंक बनाम सीन एक मैच रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का मैच होना चाहिए था। इस मैच से हमे एंटी-हीरो पंक मिले और ये पता चला की सीना को भी हराया जा सकता है। इसकी शुरुआत 27 जून 2011 से हुई और इसके तुरंत बाद हील पंक हीरो बन गए। उनके निलंबन को रद्द किया गया और जब उन्होंने बोस्टन में वापसी की तब उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेबीफेस के होम टाउन में एक हील को इतना समर्थन मिल रहा था। MITB के PPV को कामयाब करते हुए शिकागो में पंक ने WWE चैंपियनशिप जीती। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी