ये बात तो सच है की लोग अभी भी सीना को सुपरमैन समझते हैं। सालों से दर्शक सीना का वही करैक्टर देखते आएं हैं। इसलिए "लेट गो सीना" और "सीना सक्स" जैसे चैंट्स सुनने मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद दर्शक सीना पर ढेर सारी प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे कुछ ही रैसलर्स हैं जिनको दर्शकों से इतनी प्रतिक्रिया मिलती हैं और सीना उनमें से एक हैं। ब्रॉक लैसनर भी ऐसे ही एक किरदार हैं। ब्रॉक जैसे रैसलर्स बिज़नस को जल्द ही ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। इसलिए समरस्लैम में हैमन और लैसनर ने मिलकर कंपनी के चेहरे को तबाह कर दिया और इसपर किसी ने चीयर नहीं किया। लेकिन दर्शकों ने लैसनर के इस तबाही का जमकर मजा उठाया।
Edited by Staff Editor