भूतकाल के बेहतरीन हील जैसे हल्क हॉगन, रिक फ्लेयर और मिस्टर परफेक्ट के बाद ज़िगलेर WWE में आएं। लेकिन इसके बावजूद ज़िगलर अपने काम में इतने अच्छे थे कि उन्हें हमेशा जीरिंग मिलती थी। जिस तरह से किसी को चैंपियनशिप मिलती है, उस तरह से उन्होंने विरोधी के मूव्स बेचे। दर्शकों के लिए ज़िगलेर वो रैसलर बन गए थे, जिनमे काबिलियत थी लेकिन मुख्य इवेंट में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन ज़िगलर ने अपना खुद का रास्ता बनाते हुए टॉप पर पहुंचे और MITB जीता। पुरे समय उन्हें चीयर किया गया और रैसलमेनिया 29 में सब उनसे कहने लगे की आकर इसे कैश इन कर दो। डेल रियो उस समय के बेबीफेस थे और वे बिना स्टोरीलाइन के मुकाबला करने लगे। लेकिन इससे दर्शकों को फर्क नहीं पड़ा। वे केवल चाहते थे कि ज़िगलेर इस मौके का फायदा उठा लें। तब उन्होंने ऐसा किया तब दर्शकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।