जॉन सीना के किरदार के बारे में पहले ही जिक्र किया गया है। वें कई बेहतरीन फिउड, बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा बना। इसके अलावा कई बड़े विरोधियों से भी भिड़े। सीएम पंक उनमें से एक हैं। सीना के कई बेहतरीन मैचेस और फिउड थे लेकिन उनकी सबसे अच्छी दुश्मनी सीएम पंक के साथ रही। पंक बनाम सीन एक मैच रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का मैच होना चाहिए था। इस मैच से हमे एंटी-हीरो पंक मिले और ये पता चला की सीना को भी हराया जा सकता है। इसकी शुरुआत 27 जून 2011 से हुई और इसके तुरंत बाद हील पंक हीरो बन गए। उनके निलंबन को रद्द किया गया और जब उन्होंने बोस्टन में वापसी की तब उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेबीफेस के होम टाउन में एक हील को इतना समर्थन मिल रहा था। MITB के PPV को कामयाब करते हुए शिकागो में पंक ने WWE चैंपियनशिप जीती। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी