#1 जॉन सीना बनाम नैक्सस
7 जून 2010 को नैक्सस ने अपना वर्चस्व कई बड़े रैसलर्स को धराशायी करके दिखाया जिनमें ब्रेट हार्ट, जैरी लॉलर, रिकी स्टीमबोट तथा कई अन्य शामिल थे। रिंग से लेकर रिंगसाइड और ऑनस्टेज से लेकर बैकस्टेज तक सब इनके शिकार थे। इसके बाद सीना की एंट्री हुई और उन्होंने ग्रुप के एक साथी डैरेन यंग को हराया लेकिन उसके बाद मार भी खाई। समरस्लैम पर अन्य WWE रैसलर्स के साथ मिलकर सीना ने नैक्सस के साथ एक लड़ाई लड़ी। हैल इन ए सैल में सीना ग्रुप के लीडर बैरेट से हार गए और ये लगा कि वो भी नैक्सस का हिस्सा बन जाएंगे लेकिन उसके बाद स्टोरीलाइन के मुताबिक बैरेट रैंडी ऑर्टन से हार गए और सीना को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद सीना हर हफ्ते आकर नैक्सस के सदस्यों पर वार करते थे। टीएलसी पर सीना ने बैरेट के खिलाफ एक मैच जीतकर इस लड़ाई को समाप्त कर दिया। लेखक: राजर्षि बैनर्जी, अनुवादक: अमित शुक्ला