जॉन सीना WWE के सबसे पॉपुलर रैसलर्स में से एक हैं और मौजूदा एरा के सबसे बेस्ट रैसलर कहलाए जाते हैं। हालांकि WWE के कई हार्डकोर फैंस सीना को पसंद नहीं करते और उनका मानना है कि सीना महज एक बेबीफेस हैं।
लेकिन हार्डकोर फैंस सीना को कितना भी बुरा रैसलर समझते हों, सच्चाई तो यही है कि सीना एक ऑलराउंड रैसलर हैं, जो न सिर्फ अपनी मर्चैंडाइज़ बेचने में सफल होते हैं बल्कि समय आने पर रिंग में अपनी काबिलियत दिखने का भी माद्दा रखते हैं।
आइये नज़र डालते हैं सीना द्वारा लड़े गए 5 बेहतरीन मुकाबलों पर:
सीएम पंक, मनी इन द बैंक 2011
1 / 5
NEXT
Published 04 Jun 2017, 10:00 IST