जॉन सीना WWE के सबसे पॉपुलर रैसलर्स में से एक हैं और मौजूदा एरा के सबसे बेस्ट रैसलर कहलाए जाते हैं। हालांकि WWE के कई हार्डकोर फैंस सीना को पसंद नहीं करते और उनका मानना है कि सीना महज एक बेबीफेस हैं। लेकिन हार्डकोर फैंस सीना को कितना भी बुरा रैसलर समझते हों, सच्चाई तो यही है कि सीना एक ऑलराउंड रैसलर हैं, जो न सिर्फ अपनी मर्चैंडाइज़ बेचने में सफल होते हैं बल्कि समय आने पर रिंग में अपनी काबिलियत दिखने का भी माद्दा रखते हैं। आइये नज़र डालते हैं सीना द्वारा लड़े गए 5 बेहतरीन मुकाबलों पर:
सीएम पंक, मनी इन द बैंक 2011
सीएम पंक के साथ सीना का मनी इन द बैंक 2011 में हुआ मैच प्रोफेशनल रैसलिंग के मौजूदा एरा का सर्वश्रेष्ठ मैच था। पंक अपने पाइप बम प्रोमो के बाद कंपनी छोड़ने वाले थे और उनका फाइनल मुकाबला होम टाउन शिकागो में हुआ था। स्टेज पूरी तरह से सेट था और दोनों ही रैसलर्स ने बेहतरीन मैच खेला। मैच आधे घंटे से भी ऊपर तक चला और पंक ने आखिरकार सीना को हराकर टाइटल जीता। दोनों ही रैसलर्स उस मैच के लिए तारीफ़ के काबिल थे।
शॉन माइकल्स, रॉ, 2007
जब रैसलमेनिया 23 में जॉन सीना ने मेन इवेंट में शॉन माइकल्स को हराया तो काफी WWE फैंस निराश हुए। सभी वेटेरन सुपरस्टार शॉन माइकल्स को जीतते हुए देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और लगातर तीसरे रैसलमेनिया में सीना टाइटल जीत कर आएं। यह एक शानदार मैच था लेकिन इसके कुछ महीने बाद मंडे नाइट रॉ में HBK और सीना का 45 मिनट का मैराथन मैच हुआ और वाली बात यह है कि वह मैच टाइटल के लिए भी नहीं हुआ था। हार्टब्रेक किड ने यह मुकाबला जीता, लेकिन उस मैच ने सीना को मेन इवेंट का स्टार बना दिया।
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर, रॉयल रम्बल 2015
ब्रॉक लैसनर एक खतरनारक रैसलर हैं, लेकिन उनकी सीना के साथ कई बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसके चलते 2015 में सैथ रॉलिंस को रॉयल रम्बल के टाइटल मैच में डाला गया और तीनों ही रैसलर्स ने बेहतरीन मैच खेला। ब्रॉक लैसनर ने मुकाबले के दौरान अपनी पसली टूटने के बावजूद इस मैच में शानदार वापसी की और अपना टाइटल रिटेन किया। हालांकि इस मैराथन मुकाबले में जॉन सीना का कंट्रीब्यूशन नहीं भुलाया जा सकता।
उमागा - रॉयल रम्बल 2007
उमागा, जिन्हें समोअन बुलडोज़र भी कहा जाता था, एक समय में WWE के सबसे खतरनाक रैसलर्स में गिने जाते थे। उनके नए मॉन्स्टर हील के सामने कोई भी नहीं टिक पा रहा था और रॉयल रम्बल 2007 में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ टाइटल शॉट मिला। यह मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला था। इस मैच में सीना ने अपना हार्डकोर साइड दिखाया और उमागा की जमकर धुनाई की। उमागा को हराकर उन्होंने अपना टाइटल रिटेन किया।
एजे स्टाइल्स - रॉयल रम्बल 2017
समरस्लैम 2016 में जॉन सीना पर एजे स्टाइल्स की जीत के बाद WWE फैंस को इंतज़ार था कि सीना अपनी हार का बदला कब लेंगे। 2017 के रॉयल रम्बल में फैंस का यह ख्वाब पूरा हुआ, जब सीना ने स्टाइल्स को हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार WWE चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। यह मैच उनके समरस्लैम फाइट से भी काफी बेहतर हुआ और जॉन सीना ने एक बार फिर दिखाया कि वे लम्बी रेस के घोड़े हैं और समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा