शॉन माइकल्स, रॉ, 2007
जब रैसलमेनिया 23 में जॉन सीना ने मेन इवेंट में शॉन माइकल्स को हराया तो काफी WWE फैंस निराश हुए। सभी वेटेरन सुपरस्टार शॉन माइकल्स को जीतते हुए देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और लगातर तीसरे रैसलमेनिया में सीना टाइटल जीत कर आएं। यह एक शानदार मैच था लेकिन इसके कुछ महीने बाद मंडे नाइट रॉ में HBK और सीना का 45 मिनट का मैराथन मैच हुआ और वाली बात यह है कि वह मैच टाइटल के लिए भी नहीं हुआ था। हार्टब्रेक किड ने यह मुकाबला जीता, लेकिन उस मैच ने सीना को मेन इवेंट का स्टार बना दिया।
Edited by Staff Editor