उमागा - रॉयल रम्बल 2007
उमागा, जिन्हें समोअन बुलडोज़र भी कहा जाता था, एक समय में WWE के सबसे खतरनाक रैसलर्स में गिने जाते थे। उनके नए मॉन्स्टर हील के सामने कोई भी नहीं टिक पा रहा था और रॉयल रम्बल 2007 में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ टाइटल शॉट मिला। यह मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला था। इस मैच में सीना ने अपना हार्डकोर साइड दिखाया और उमागा की जमकर धुनाई की। उमागा को हराकर उन्होंने अपना टाइटल रिटेन किया।
Edited by Staff Editor