WWE सुपरस्टार जॉन सीना पिछले 10 सालों के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। अपनी सफलता के दौरान सीना ज्यादातर समय WWE में बिताया है और अपनी सफलता से उन्होंने कई लोगों को गलत साबित किया है। कंपनी में 10 सालों से काम करने के बाद सीना कई बार WWE का भविष्य भी बता चुके हैं।
चाहे वह सीएम पंक, ऐज या फिर एजे स्टाइल्स के साथ चली इनकी दुश्मनी हो, इस बात में कोई शक नहीं है कि सीना ने दूसरा रैसलर्स को पुश देने का काम अच्छे से किया है।
आइए जानते हैं उन पांच मौकों के बारे में जब सीना ने WWE के भविष्य की ओर इशारा किया:
#1 एलिमिनेशन चैम्बर में केविन ओवंस के खिलाफ मैच हारकर एक पॉइंट साबित किया
इस बात में कोई शक नहीं है कि केविन ओवंस के साथ चली जॉन सीना की दुश्मनी "न्यू एरा" की सबसे अच्छी दुश्मनी में से एक है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के साइज और स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए काफी फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि मेन रोस्टर ने इन्हें पुश नहीं दिया जाएगा, क्योंकि WWE अच्छी शेप के रैसलर्स को ही पुश देती है।
हालांकि इस दुश्मनी को सीना एक अलग स्तर पर ले गए और उन्होंने केविन ओवंस के अंदर छुपी काबिलियत सबके सामने पेश की। अपने पहले ही मैच के दौरान ओवंस ने सीना को हराया भी था। अपनी हार के बाद सीना ने यह साबित किया कि WWE अब परफॉर्मर को टैलेंट के अनुसार पुश दे रही है।
#2 सैमी जेन के डेब्यू में उनकी तारीफ करना
सैमी जैन का करियर NXT में काफी अच्छा चल रहा था। ट्रिपल एच भी इन्हें एक बड़े स्टार के तौर पर देख रहे थे और मंडे नाइट रॉ में इनका डेब्यू काफी शानदार रहा, इसमें जॉन सीना भी शामिल थे। इन्होंने सीना के ओपन चैलेंज का जवाब दिया और उनका सामना किया।
इस मैच के दौरान इन्हें चोट लगी और कुछ समय के लिए वह रिंग से बाहर भी हुए। हालांकि उन्होंने मैच में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी और मैच के बाद सीना ने इनके साहस की सराहना भी की।
#3 वेल्वेटीन ड्रीम को WWE का अगला बड़ा स्टार बताना
मेगाकॉन रैसलिंग इवेंट में सीना ने बताया कि वेल्वेटीन ड्रीम इस तरह के सुपरस्टार हैं जो WWE के सबसे कामयाब रैसलर्स में से एक बन सकते हैं। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और रोमन रेंस सभी को WWE कंपनी के बड़े स्टार में से एक मानती है और एक NXT सुपरस्टार को इतना बड़ा बताने से सीना ने संकेत दिए हैं कि कंपनी का भविष्य कैसा हो सकता है।
#4 सिजेरो की काबिलयत को समझना
जिन लोगों को प्रोफेशनल रैसलिंग से प्यार है वो जानते हैं कि सिजेरो किस तरह के रैसलर हैं। WWE की मैनेजमेंट टीम ने सिजारो को पुश करने का कभी नहीं सोचा लेकिन सीना ने इस मामले को अपने हाथों में लिया और WWE यूनिवर्स को दिखाया की वह कितने अलग हैं।
16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सीना ने कई मौकों पर सिजेरो का सामना किया है और फैंस को पूर्व यूएस चैंपियन की कदर करने का संदेश भी दिया है।
WWE ने कभी भी सिजेरो को एक मेन इवेंट स्टार के तौर पर नहीं देखा लेकिन सीना खुद इस बात को जानते हैं कि सिजेरो रिंग में कितना अच्छा काम कर सकते हैं।
#5 CM पंक के खिलाफ एक 5 स्टार मुकाबले में हारकर WWE को बदला
साल 2011 के मनी इन द बैंक में जॉन सीना और सीएम पंक का मुकाबला हुआ। पंक उस समय WWE को छोड़ने वाले थे और सीना के साथ चली इन की दुश्मनी WWE इतिहास की सबसे अच्छी दुश्मनी में से एक बन गई और इससे WWE में काफी कुछ बदला भी। पंक पहले एक इंडिपेंडेंट परफॉर्मर के तौर पर काम करते थे और WWE में आकर उन्होंने यह साबित किया कि वह दूसरो से अच्छा काम कर सकते हैं।
वह WWE में एक बदलाव चाहते थे और वह ऐसा कर भी गए। दोनों स्टार्स ने मिलकर एक 5 स्टार क्लासिक मुकाबला लड़ा और मैच के दौरान पंक ने सीना को क्लीन तरह से हराया भी था। इनकी बुकिंग को देखकर काफी सारे फैंस चौंक भी गए थे।
लेखक- रिमिका सैनी अनुवादक- आरती शर्मा