#3 वेल्वेटीन ड्रीम को WWE का अगला बड़ा स्टार बताना
मेगाकॉन रैसलिंग इवेंट में सीना ने बताया कि वेल्वेटीन ड्रीम इस तरह के सुपरस्टार हैं जो WWE के सबसे कामयाब रैसलर्स में से एक बन सकते हैं। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और रोमन रेंस सभी को WWE कंपनी के बड़े स्टार में से एक मानती है और एक NXT सुपरस्टार को इतना बड़ा बताने से सीना ने संकेत दिए हैं कि कंपनी का भविष्य कैसा हो सकता है।
Edited by मयंक मेहता