#4 सिजेरो की काबिलयत को समझना
Ad

जिन लोगों को प्रोफेशनल रैसलिंग से प्यार है वो जानते हैं कि सिजेरो किस तरह के रैसलर हैं। WWE की मैनेजमेंट टीम ने सिजारो को पुश करने का कभी नहीं सोचा लेकिन सीना ने इस मामले को अपने हाथों में लिया और WWE यूनिवर्स को दिखाया की वह कितने अलग हैं।
Ad
16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सीना ने कई मौकों पर सिजेरो का सामना किया है और फैंस को पूर्व यूएस चैंपियन की कदर करने का संदेश भी दिया है।
WWE ने कभी भी सिजेरो को एक मेन इवेंट स्टार के तौर पर नहीं देखा लेकिन सीना खुद इस बात को जानते हैं कि सिजेरो रिंग में कितना अच्छा काम कर सकते हैं।
Edited by Mayank Mehta