#5 CM पंक के खिलाफ एक 5 स्टार मुकाबले में हारकर WWE को बदला
साल 2011 के मनी इन द बैंक में जॉन सीना और सीएम पंक का मुकाबला हुआ। पंक उस समय WWE को छोड़ने वाले थे और सीना के साथ चली इन की दुश्मनी WWE इतिहास की सबसे अच्छी दुश्मनी में से एक बन गई और इससे WWE में काफी कुछ बदला भी। पंक पहले एक इंडिपेंडेंट परफॉर्मर के तौर पर काम करते थे और WWE में आकर उन्होंने यह साबित किया कि वह दूसरो से अच्छा काम कर सकते हैं।
वह WWE में एक बदलाव चाहते थे और वह ऐसा कर भी गए। दोनों स्टार्स ने मिलकर एक 5 स्टार क्लासिक मुकाबला लड़ा और मैच के दौरान पंक ने सीना को क्लीन तरह से हराया भी था। इनकी बुकिंग को देखकर काफी सारे फैंस चौंक भी गए थे।
लेखक- रिमिका सैनी अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by मयंक मेहता