5 मौके जब John Cena ने WWE में यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया है

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कई बार यूएस टाइटल पर कब्जा किया है
WWE दिग्गज John Cena ने कई बार यूएस टाइटल पर कब्जा किया है

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को कंपनी में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। इसी बीच उन्होंने ढेरों टाइटल्स पर कब्जा किया है। वो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। वो यहां जीत दर्ज करके छठी बार इस टाइटल को जीतने की कोशिश करेंगे। इसके पहले वो 5 बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब जॉन सीना ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है।

Ad

WWE में 5 मौके जब John Cena ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती

1- WrestleMania 20 में जॉन सीना और बिग शो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यहां सीना ने ब्रास नकल्स से दिग्गज पर हमला किया था और फिर उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट देकर पिन करते हुए अपने करियर की पहली चैंपियनशिप जीती थी। सीना के लिए यह जीत काफी ज्यादा यादगार साबित हुई थी।

youtube-cover
Ad

2- बुकर टी की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप No Mercy 2004 में जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगी थी। इस मुकाबले में सीना ने बुकर को धराशाई करते हुए दूसरी बार यूएस टाइटल पर कब्जा किया था।

youtube-cover
Ad

3- 18 नवंबर 2004 को SmackDown में जॉन सीना ने उस समय के यूएस चैंपियन कार्लिटो की हालत खराब की थी और फिर अपना फिनिशर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत प्राप्त की थी। इसी के साथ वो तीसरी बार इस चैंपियनशिप को जीतने में सफल रहे थे। फैंस ने इस जीत पर सीना का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया था।

youtube-cover
Ad

4- रुसेव और जॉन सीना के बीच WrestleMania 31 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ था। यहां रुसेव ने अंत में सीना को अपने लॉक में फंसा लिया था और लगा था कि दिग्गज की हार हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने रुसेव को उठाया और रिंग कॉर्नर पर धक्का दिया। जॉन ने रुसेव पर STF लगाया और रुसेव ने खुद को बचाया। लाना ने इंटरफेयर करने की असफल कोशिश की और सीना ने रुसेव पर अपना फिनिशर लगाकर चौथी बार यूएस चैंपियनशिप जीती।

youtube-cover
Ad

5- Night of Champions 2015 में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में सीना ने टॉप रोप से सैथ पर लेगड्रॉप लगाया और फिर AA देते हुए पिन किया। इसी के साथ वो 5वीं बार यूएस चैंपियन बने थे और यह आखिरी मौका था, जब सीना ने इस चैंपियनशिप को जीता था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications