प्रोफेशनल रैसलर बनना कोई आसान बात नहीं है और प्रोफेशनल रैसलर बनने के बाद चैंपियनशिप जीतना बच्चों का खेल नहीं है। इसके पीछे कड़ी मेहनत लगन और संघर्ष होता है। WWE में एक प्रोफेशनल रैसलर को चैंपियनशिप जीतने में काफी साल लग जाते हैं। कभी-कभी तो एक सुपरस्टार को बिना चैंपियनशिप जीते ही इसे अलविदा कहना पड़ता है।
हालांकि WWE में हमें कभी-कभी ऐसे चैंपियन देखने को मिलते हैं जो रैसलर नहीं होते हैं। नॉन-रैसलर्स होने के बावजूद भी वे WWE या फिर TNA या फिर WCW में चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हो जाते हैं। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 5 नॉन-रैसलर्स पर जिन्होंने चैंपियनशिप जीती।
एडम पैकमैन जोंस- TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन
1 / 5
NEXT