प्रोफेशनल रैसलर बनना कोई आसान बात नहीं है और प्रोफेशनल रैसलर बनने के बाद चैंपियनशिप जीतना बच्चों का खेल नहीं है। इसके पीछे कड़ी मेहनत लगन और संघर्ष होता है। WWE में एक प्रोफेशनल रैसलर को चैंपियनशिप जीतने में काफी साल लग जाते हैं। कभी-कभी तो एक सुपरस्टार को बिना चैंपियनशिप जीते ही इसे अलविदा कहना पड़ता है। हालांकि WWE में हमें कभी-कभी ऐसे चैंपियन देखने को मिलते हैं जो रैसलर नहीं होते हैं। नॉन-रैसलर्स होने के बावजूद भी वे WWE या फिर TNA या फिर WCW में चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हो जाते हैं। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 5 नॉन-रैसलर्स पर जिन्होंने चैंपियनशिप जीती।
एडम पैकमैन जोंस- TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन
कई बार हम देखते हैं कि एक नॉन-रैसलर टाइटल के लिए एक प्रोफेशनल रैसलर को टक्कर देता है और टाइटल जीत जाता है। वैसे तो यह वाकई हैरान करने वाला है कि एक नॉन-रैसलर प्रोफेशनल रैसलर् को हरा कर चैंपियन बन रहा है। NFL स्टार पैकमैन जोंस TNA के साथ रैसलिंग करने के लिए साइन किए गए, लेकिन अदालती संघर्ष के कारण किसी रैसलर ने उनके साथ उनसे संपर्क नहीं किया। हालांकि TNA ने उन्हें न केवल कार्ड पर बुक किया बल्कि उन्हें वर्ल्ड टैग टीम टाइटल का विजेता भी बनाया।
विंस रूसो - WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
एक खराब बुकिंग फैसला जो प्रो रैसलर क्रिएटिव डायरेक्टर विंस रूसो ने खुद को WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने के लिए किया। WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ऐसी बेल्ट थी जिसे रिक फ्लेयर, रिकी स्टीमबोट, द ग्रेट मुटा और हार्ले रेस ने फेमस की थी। एक पिंजरे से बाहर निकलकर विंस रुसो ने पहली बार WCW वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि उनका ये चैंपियनशिप जीतना किसी को रास नहीं आया।
निकोलस - टैग टीम चैंपियन
निकोलस ने जिस उम्र में WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती है उस उम्र में बच्चे प्रो-रैसलिंग चैंपियन बनने का केवल सपना देखते हैं, जिनमें से कुछ को ही आगे जाकर मौका मिलता है। रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्राउड से एक यंग बच्चे को रैसलमेनिया पर द बार के खिलाफ पॉर्टनर बनाया और उन्होंने टाइटल भी जीता। शायद आप इससे अच्छे तरह से करियर की शरुआत नहीं कर सकते।
जूडी बैगवेल -WCW टैग टीम चैंपियन
जिस समय WCW खत्म होने की कगार पर था तभी फैंस ने एक ऐसा पल देखा जो वाकई काफी हैरान कर देने वाला था। जानना चाहेंगे कि वह पल क्या था? दरअसल बफ बैगवेल की मां जूडी को टैग टीम चैंपियन बनने के लिए एक हाफ में शामिल किया गया था। अगर आपको लगता है कि यह खराब था तो शायद आपको जूडी बैगवेल का पोल मैच देखना चाहिए। शायद आपके विचार इससे बदल जाएंगे।
डेविड आर्क्वेट - WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
शायद यह विंस रुसो की बुकिंग का प्रभाव था कि हल्क होगन जैसे सुपरस्टार ने इस स्पॉटलाइट को शेयर करने से मना कर दिया था। कई लोगों का मानना है कि यह WCW के पतन का कारण बना। डेविड आर्क्वेट जो कि एक सी-लिस्टर एक्टर थे उन्होंने WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस फैसले ने रैसलिंग फैंस को वाकई काफी हैरान कर दिया। सभी इस बात से सहमत थे कि यह WCW की सबसे बड़ी गलती थी। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वोगनेर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव