निकोलस - टैग टीम चैंपियन
निकोलस ने जिस उम्र में WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती है उस उम्र में बच्चे प्रो-रैसलिंग चैंपियन बनने का केवल सपना देखते हैं, जिनमें से कुछ को ही आगे जाकर मौका मिलता है। रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्राउड से एक यंग बच्चे को रैसलमेनिया पर द बार के खिलाफ पॉर्टनर बनाया और उन्होंने टाइटल भी जीता। शायद आप इससे अच्छे तरह से करियर की शरुआत नहीं कर सकते।
Edited by Staff Editor