जूडी बैगवेल -WCW टैग टीम चैंपियन
जिस समय WCW खत्म होने की कगार पर था तभी फैंस ने एक ऐसा पल देखा जो वाकई काफी हैरान कर देने वाला था। जानना चाहेंगे कि वह पल क्या था? दरअसल बफ बैगवेल की मां जूडी को टैग टीम चैंपियन बनने के लिए एक हाफ में शामिल किया गया था। अगर आपको लगता है कि यह खराब था तो शायद आपको जूडी बैगवेल का पोल मैच देखना चाहिए। शायद आपके विचार इससे बदल जाएंगे।
Edited by Staff Editor