डेविड आर्क्वेट - WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
शायद यह विंस रुसो की बुकिंग का प्रभाव था कि हल्क होगन जैसे सुपरस्टार ने इस स्पॉटलाइट को शेयर करने से मना कर दिया था। कई लोगों का मानना है कि यह WCW के पतन का कारण बना। डेविड आर्क्वेट जो कि एक सी-लिस्टर एक्टर थे उन्होंने WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस फैसले ने रैसलिंग फैंस को वाकई काफी हैरान कर दिया। सभी इस बात से सहमत थे कि यह WCW की सबसे बड़ी गलती थी। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वोगनेर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor