ये हर साल की बात हो गयी है, दर्शक इस बात को लेकर शिकायत करते हैं कि पुराने दिग्गज रैसलर्स रैसलमेनिया के बड़े मंच पर नए और युवा स्टार्स को हरा कर पूरा श्रेय ले जाते हैं। इससे वो मुख्य रोस्टर पर आगे बढ़ जाते हैं और युवा पिछड़ जाते हैं। यहां पर हम रैसलमेनिया पर हुए 5 ऐसे मौकों का जिक्र करेंगे, जब दिग्गज स्टार्स ने युवाओं को मात देकर बढ़त बना ली:
#5 रैसलमेनिया 32 – स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और मिक फोली ने द लीग ऑफ़ नेशन्स और द न्यू डे को मजा चखाया
रैसलमेनिया पर द लीग ऑफ़ नेशन ने द न्यू डे को मात दी और फिर किंग बैरेट माइक लेकर कहने लगे की द लीग ऑफ़ नेशन WWE इतिहास की सबसे मजबूत जोड़ी है। इसपर शॉन माइकल्स, स्टीव ऑस्टिन और मिक फॉली ने सरप्राइज एंट्री की। इसके बाद तीनों दिग्गज स्टार्स ने अपने अपने फिनिशिंग मूव की मदद से द लीग पर नेशन्स को पस्त कर दिया। फिर ऑस्टिन और फॉली ने द न्यू डे के साथ मिलकर जश्न मनाया। ज़ेवियर वुड्स ने द न्यू डे की म्यूजिक पर स्टीव ऑस्टिन को डांस करने का आग्रह किया। ऑस्टिन ने डांस किया, लेकिन फिर ज़ेवियर को स्टोन कोल्ड स्टनर दे दिया। फिर तीनों दिग्गज स्टार्स ने बियर मंगवाई और जश्न मनाने लगे। #4 रैसलमेनिया 21 – हसन और डैवरी पर हल्क हॉगन भारी पड़े रैसलमेनिया 21 के समर में मोहम्मद हसन को बड़ा पुश मिल रहा था, जिसमे वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौड़ में शामिल थे। ये बात ज्यादा लोगों को मालूम नहीं है।यूगेन रैसलमेनिया का हिस्सा होने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए रिंग से बाहर निकलें लेकिन तभी हसन और डैवरी ने दखल दे दिया। हसन और डैवरी इस बात से नाराज़ थे की उन्हें रैसलमेनिया पर जाने का मौका नहीं मिला और अब वो खुद अपना रास्ता बनाने वाले थे। उन्होंने यूगेन पर हमला करने के की शुरुआत कर ही रहे थे की तभी यूगेन को बचाने हल्क हॉगन आ गए। हॉगन ने हसन और डैवरी पर हमला किया और जिम रॉस चिलाएं, "ये रैसलमेनिया मोमेंट हैं।" #3 रैसलमेनिया 32 – द रॉक और जॉन सीना ने वायट फैमिली को मजा चखाया रैसलमेनिया 32 की बुकिंग में ब्रे वायट नहीं थे और कईयों का मानना है कि अगर वो उस दिन पर न आते तो ही अच्छा होता। द रॉक 10 मिनट तक आग जलाकर उपस्तिथ दर्शकों की के गुणगान गा रहे थे और तभी उन्हें दखल देने ब्रे वायट अपने परिवार के साथ आ गए। शुरू में तो द रॉक ब्रे वायट के गुणगान गाते हुए उन्हें आगे पुश कर रहे थे, लेकिन फिर असली खेल शुरू हुआ। पहले से हाउस फूल चल रहे शो पर द रॉक ने अपना एक मैच जोड़ दिया। इसके बाद एक रॉक बॉटम की मदद से उन्होंने एरिक रोवन को महज छह सेकंड में धुल चटा दी। इसके बाद वायट में अपने साथियों को इक्कठा किया और द रॉक को घेर कर रिंग के बीचों बीच खड़े हो गए। इसपर जॉन सीना की म्यूजिक बज उठी। इसके बाद जॉन सीना और द रॉक ने मिलकर पुरे वायट फैमिली पर नकल शफल और पीपल्स एल्बो का इस्तेमाल किया। #2 रैसलमेनिया 12 – अल्टीमेट वारियर ने ट्रिपल एच को हराया
एक बार ट्रिपल एच ने द अल्टीमेट वारियर पर टिप्पणी करते हुए दावा किया कि वो "अव्यावहारिक" हैं। ये टिप्पणी "सेल्फ डिस्ट्रक्शन ऑफ़ द अल्टीमेट वारियर" की DVD पर किया गया था। उस समय रैसलमेनिया XII के लिए दोनों एक प्रोग्राम कर रहे थे। फिर 1996 में वारियर ने वापसी की और ट्रिपल एच के साथ उनका मैच तय किया गया। इसके बाद वारियर ने अपने इरादे साफ़ करते हुए बताया कि ये एक स्क्वाश मैच होगा और असल में ये एक स्क्वाश मैच ही साबित हुआ। बैकस्टेज हुई घटना और पर मिली हार, हंटर को ज़िन्दगी भर याद रहेगी। #1 रैसलमेनिया 9 – हल्क हॉगन ने योकोजुना और ब्रेट हार्ट को हराया
रैसलमेनिया IX के समय विंस मैकमैहन को मालूम था कि ब्रेट हार्ट बनाम योकोजुना का मैच ज्यादा लोकप्रिय नहीं होगा और इसलिए उन्होंने हल्क हॉगन को वापस बुलाना ठीक समझा। उस समय हल्क हॉगन टैग टीम ख़िताब के ऊपर थे और उन्होंने सुझाव दिया की पहले योकोजुना को ब्रेट हार्ट को हराकर ख़िताब जीतने दिया जाये और फिर हॉगन एंट्री करते हुए योकोजुना को हराकर ख़िताब जीत लेंगे और शो खत्म कर देंगे। इसके साथ साथ हॉगन ने ये भी कहा कि किंग ऑफ रिंग में योकोजुना इसे वापस जीत सकते हैं। विंस मैकमैहन ने इस आईडिया पर हामी भरी। योकोजुना के ख़िताब जीतने के दो मिनट के भीतर ही हॉगन ने उन्हें हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इस मैच के बाद हल्क हॉगन और ब्रेट हार्ट के बीच काफी विवाद हुआ था, हालांकि इसके पीछे की सच्चाई केवल विंस मैकमैहन जानते थे। लेखक: बिली भट्टी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी