इन 5 घटनाओं में फैंस को वास्तविक पुलिस को बुलाना पड़ा।
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है और आज के इंटरनेट के इस दौर में हम सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो कि एक रील और रियल लाइफ के बीच की लाइन को तोड़कर इनके बीच के अंतर को ख़त्म कर देती हैं।
कभी कभी ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी और कसी हुई होती हैं कि फैंस को यह यकीन होने लगता है कि जो भी वो देख रहे हैं वो वास्तव में सच है और कुछ ऐसी ही परिस्तिथियों में वे खुद को पुलिस को बुलाने से नहीं रोक पाते।
आज, यहां हम ऐसे ही 5 किस्सों का जिक्र करने जा रहे हैं जहां किसी न किसी कारण से कुछ फैंस इन दुर्घटनाओं के प्रति इतने आश्वस्त हो गए कि उन्होंने असली जीवन के असली अधिकारियों को इस रैसलिंग की दुनिया में शामिल होने के लिए बुला लिया।
जब ब्रोकन मैट ने सीमा पार कर दी
मैट हार्डी का ब्रोकन गिमिक, पिछले कुछ सालों के दौरान प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में सबसे लोकप्रिय और चर्चित बातों में से एक रहा है। लेकिन इसमें भी सनसनी पैदा करने वाली स्क्रिप्ट का बड़ा हिस्सा रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला जब हार्डी ने यू ट्यूब पर अपना एक सुसाइड नोट वीडियो पोस्ट किया था।
सबसे पहले तो सुसाइड ऐसी चीज़ नहीं है जिसे सिर्फ प्रोमो को मनोरंजक बनाने के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए और इसे किसी भी स्वरुप में हल्के में नहीं लिया जा सकता। यहां तक कि अगर रिंग में भी इसका प्रयोग किया जाता है तो भी लोग इसे आसानी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे।
हार्डी, ऑनलाइन वीडियो के रूप में इसे पोस्ट करके इससे भी एक कदम आगे निकल गए और इसने कई ऐसे प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया जो मैट हार्डी की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते थे। ऐसे में ब्रोकन हार्डी को देखने के लिए उन्होंने पुलिस को बुलाकर वास्तव में एक सही काम ही किया।
मैट के इस कदम को बहुत अच्छा कदम नहीं माना जा सकता।