5 घटनाएं जब फैंस ने रैसलर्स के लिए पुलिस को बुलाया

brokenmatthardy

प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है और आज के इंटरनेट के इस दौर में हम सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो कि एक रील और रियल लाइफ के बीच की लाइन को तोड़कर इनके बीच के अंतर को ख़त्म कर देती हैं। कभी कभी ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी और कसी हुई होती हैं कि फैंस को यह यकीन होने लगता है कि जो भी वो देख रहे हैं वो वास्तव में सच है और कुछ ऐसी ही परिस्तिथियों में वे खुद को पुलिस को बुलाने से नहीं रोक पाते। आज, यहां हम ऐसे ही 5 किस्सों का जिक्र करने जा रहे हैं जहां किसी न किसी कारण से कुछ फैंस इन दुर्घटनाओं के प्रति इतने आश्वस्त हो गए कि उन्होंने असली जीवन के असली अधिकारियों को इस रैसलिंग की दुनिया में शामिल होने के लिए बुला लिया।

जब ब्रोकन मैट ने सीमा पार कर दी

मैट हार्डी का ब्रोकन गिमिक, पिछले कुछ सालों के दौरान प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में सबसे लोकप्रिय और चर्चित बातों में से एक रहा है। लेकिन इसमें भी सनसनी पैदा करने वाली स्क्रिप्ट का बड़ा हिस्सा रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला जब हार्डी ने यू ट्यूब पर अपना एक सुसाइड नोट वीडियो पोस्ट किया था। सबसे पहले तो सुसाइड ऐसी चीज़ नहीं है जिसे सिर्फ प्रोमो को मनोरंजक बनाने के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए और इसे किसी भी स्वरुप में हल्के में नहीं लिया जा सकता। यहां तक कि अगर रिंग में भी इसका प्रयोग किया जाता है तो भी लोग इसे आसानी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे। हार्डी, ऑनलाइन वीडियो के रूप में इसे पोस्ट करके इससे भी एक कदम आगे निकल गए और इसने कई ऐसे प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया जो मैट हार्डी की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते थे। ऐसे में ब्रोकन हार्डी को देखने के लिए उन्होंने पुलिस को बुलाकर वास्तव में एक सही काम ही किया। मैट के इस कदम को बहुत अच्छा कदम नहीं माना जा सकता।

ब्रायन पिलमन प्रोमो

screen-shot-12-04-16-at-02-42-pm

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनने से पहले, टेक्सास रैटलस्नेक, ब्रायन पिलमन के साथ "हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स" टैग टीम का हिस्सा थे। जब इन दोनों के बीच संबंध ख़त्म हुए और झगड़ा शुरू हुआ तो यह झगड़ा WWE इतिहास के सबसे ज्यादा विवादास्पद क्षणों में से एक बन गया। इसी समय "पिलमन गॉट ए गन" सैगमेंट के रूप में, WWE ने एक ऐसा सैगमेंट प्रसारित कर दिया, जिसमें पिलमन हाथ में एक गन को लहरा रहे हैं और अपने घर से ऑस्टिन को धमकी दे रहे हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अगले कुछ पलों में क्या होने जा रहा है। ऑस्टिन पिलमन के घर पहुंचे और उन्हें बुरी तरह पीटने लगे। इसी दौरान पिलमन ने उन पर गोली चला दी जो देखने वालों के लिए बहुत ही डरावना नजारा था। कुछ ही समय में वास्तविक पुलिस के पास कई फ़ोन कॉल चले गए जो इस घटना से घबराये और परेशान हुए फैंस ने किये थे।

NWO का हमला

nwo-great-american-bash-hall-nash-eric-bischoff

जब स्कॉट हॉल, केविन नैश और हल्क होगन WCW पर न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बनाने के लिए पहुंचे, प्रोफेशनल रैसलिंग का परिदृश्य हमेशा के लिए बदल गया। उनका दौर कंपनी के इतिहास के सबसे ज्यादा प्रभावशाली और विध्वंशक समयों में से एक रहा और इसी दौर के शुरूआती दिनों में ही हॉल और नैश को पुलिस ने बुलाया था। उन्होंने रे मिस्टीरियो, अर्न एंडरसन और बफ्फ बेगवेल सहित कई WWE सुपरस्टार्स पर पार्किंग लॉट में भयंकर हमला किया था और उन्हें बुरी तरह पीटकर घायल किया था। रे मिस्टीरियो को तो इतनी बुरी तरह पीटा था कि वे अपना होश खोने लगे और फिर उन्होंने, उन्हें प्रोडक्शन ट्रक में फेंक दिया। इस स्तर की हिंसा, बेहरमी और क्रूरता ने फैंस को पुलिस को फ़ोन करने को मजबूर कर दिया। कुछ फैंस इस बात से ही आश्चर्य में थे की इस घटना की जगह पर मौजूद लोगों में से कोई पुलिस को कॉल क्यों नहीं कर रहा है।

जब फोर हॉर्समैन ने डस्टी रोड्स पर हमला किया

horsemen-rhodes-1492501443-800

यह रैसलिंग में कैफेबे के सच्चे दिनों की एक घटना है। फोर हॉर्समैन और डस्टी रोड्स अपनी लैजेंड्री दुश्मनी के अब बिल्कुल मध्य में आ चुके थे और इसी समय हॉर्समैन ने अपनी दुश्मनी और क्रूरता को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इसमें एक ऐसी घटना को फिल्माया गया जिसमें उन्होंने द अमेरिकन ड्रीम्स पर जबर्दस्त हमला किया और बेसबॉल बैट से उनका हाथ तोड़ दिया। सच्चाई यह थी कि यह पूरा वाक्या एक हैंडहेल्ड कैमरे से शूट किया गया था ताकि आगे इसे रोड्स को पसंद करने वालों को रियल लाइफ असाल्ट के रूप में दिखाया जा सके। इसका असर यह हुआ कि कई फैंस ने हॉर्समैन को रोड्स पर जानलेवा हमला करने के कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को फ़ोन किया। फैंस ने इस घटना के सबूत के रूप में उसी वीडियो फुटेज को आधार बनाया जिसे हॉर्समैन ने खुद ही शूट किया था।

विंस मैकमैहन की मौत

mcmahon-limo-bomb

इस तरह की घटनाओं में मूर्खता की हद तब देखने को मिली जब एक ऐसा सैगमेंट फिल्माया गया। जिसमे विंस मैकमैहन की मौत दिखाई गयी। WWE चेयरमैन उस वक़्त अपनी लिमोजिन कार में थे और तभी उनकी कार में जबर्दस्त विस्फोट हुआ और आग लग गयी। WWE ने पहले उन्हें मिसिंग बताया और बाद में उनकी मौत की पुष्टि भी कर दी। इसे और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी कुछ और दूर तक गयी और यहां तक कि कुछ न्यूज़ आउटलेट्स में इस खबर को भी चलाया गया। आख़िरकार कई फैंस ने इस पर विश्वास कर ही लिया जिसमें से कइयों ने पुलिस को फ़ोन भी घुमा दिया। यहां तक कि वहां के स्थानीय निवासियों ने भी जब धमाके की आवाज़ सुनी तो उन्हें भी पता नहीं चला की आखिर हुआ क्या है, घबराहट में उनमें से भी कइयों ने तुरंत ही पुलिस को फ़ोन करके धमाके के बारे में सूचना दे दी और घटनास्थल पर आने को कहा।

हालांकि विंस ने इस कहानी को लंबा नहीं खींचा और जल्द ही क्रिस बेनोइट और बेनोइट फैमिली की मौत की घोषणा के साथ WWE के मंच पर नजर आ गए।
लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
App download animated image Get the free App now