विंस मैकमैहन की मौत
इस तरह की घटनाओं में मूर्खता की हद तब देखने को मिली जब एक ऐसा सैगमेंट फिल्माया गया। जिसमे विंस मैकमैहन की मौत दिखाई गयी। WWE चेयरमैन उस वक़्त अपनी लिमोजिन कार में थे और तभी उनकी कार में जबर्दस्त विस्फोट हुआ और आग लग गयी। WWE ने पहले उन्हें मिसिंग बताया और बाद में उनकी मौत की पुष्टि भी कर दी। इसे और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी कुछ और दूर तक गयी और यहां तक कि कुछ न्यूज़ आउटलेट्स में इस खबर को भी चलाया गया। आख़िरकार कई फैंस ने इस पर विश्वास कर ही लिया जिसमें से कइयों ने पुलिस को फ़ोन भी घुमा दिया। यहां तक कि वहां के स्थानीय निवासियों ने भी जब धमाके की आवाज़ सुनी तो उन्हें भी पता नहीं चला की आखिर हुआ क्या है, घबराहट में उनमें से भी कइयों ने तुरंत ही पुलिस को फ़ोन करके धमाके के बारे में सूचना दे दी और घटनास्थल पर आने को कहा।