कैनी डिस्त्रा का करियर काफी अच्छा रहा, लेकिन वो जॉन सीना के लेवल का नहीं था। यही प्रोबल्म की सबसे बड़ी वजह बनी। डिस्त्रा मिकी जेम्स के साथ सगाई किए हुए थे। उन्हें पता चला कि वो जॉन सीना को लेकर उन्हें चीट कर रही हैं। इसके बाद डिस्त्रा रॉ से स्मैकडाउन में चले गए और थोड़े समय बाद कंपनी से ही बाहर हो गए। जॉन सीना ने बाद में किसी ओर से शादी कर ली और जेम्स अकेली रह गई। # एडन स्टाइल्स और कोडी रोड्स इस कपल ने सितंबर 2013 में शादी की थी। कोडी रोड्स WWE लेजेंड डस्टी रोड्स के बेटे और गोल्डस्ट के भाई हैं। कोडी सिंगल्स और डबल्स दोनों में चैंपियन रह चुके हैं। जबकि स्टाइल्स रिंग अऩाउंस थी। लेकिन सब एकदम से बदल गया। कोडी ने हाल ही में बताया कि WWE छोडकर जा रहे हैं। वो उनको मिल रही स्टोरीलाइन से खुश नहीं थे। उसके कुछ समय बाद ही एडन भी WWE छोडकर चली गई। # सीएम पंक और एजे ली सीएम पंक और एजे ली ने जून 2014 में शादी की। इसी दिन उन्होंने काफी लंबे विवाद के बाद WWE छोड़ दी थी। सीएम पंक WWE इतिहास के सबसे मुखर रैसलरों में से एक रहेंगे। एजे ली लगातार 295 दिन तक डीवाज़ चैंपियन बनी रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो कंपनी की टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा थीं। उसके बाद उन्होंने पति के जाने की वजह से कंपनी को छोड़ना पड़ा। # लाना और रूसेव लाना और रूसेव WWE के लिए काफी अच्छी ताकत रही है। ये दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि स्टोरीलाइन की वजह से उन्होंने ब्रेकअप भी किया है। लाना और जिगलर की नजदीकियां बढ़ी थी और रूसेव में समर रेय के साथ ऑन स्क्रीन रिलेशन में व्यस्त थे। इन सभी बातों पर अक्टूबर 2015 में विराम लग गया जब ये रिपोर्ट सामने आई कि लाना और रूसेव ने सगाई कर ली है। WWE ने इस बात को स्टोरीलाइन में डाल दिया। जिससे लाना जिगलर की स्टोरीलाइन रुक गई। ऐसी भी खबर सामने आई कि ये रिपोर्ट सामने लाने की वजह से लाना को कम महत्व वाली स्टोरीलाइन में डाला गया। # ट्रिपल एच और चायना ये WWE की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक थी। एटीट्यूड एरा के दौरान डी जनरेशन की बादशाहत बढ़ी। ट्रिपल एच और चायना उसके अहम सदस्य थे जो करीब 4 साल तक रिलेशन में रहे। उसके बाद ट्रिपल और स्टैफनी मैकमैहन की ऑन स्क्रीन शादी करा दी गई और रियल लाइफ में बाद में जाकर कुछ ऐसा ही हुआ। ट्रिपल एच के साथ उनका संबंध टूटने के बाद वो कंपनी से चली गई। वो किसी विवाद के कारण कंपनी छोड़कर गई। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा