5 मौके जब रे मिस्टीरियो का लाइव टेलीविज़न पर मास्क उतारा गया

Enter caption

रे मिस्टीरियो ने एक लम्बे अरसे पहले WWE के साथ शुरुआत की थी, और ये कहना बेमानी नहीं होगा कि वो कंपनी के सबसे मशहूर मास्क्ड सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने 3 दशक लंबे करियर में 3 बार WWE वर्ल्ड चैम्पियनशिप, 2 बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप और 5 बार WCW क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही वो 2006 में रॉयल रंबल जीतने के साथ-साथ कई अन्य उपलब्धियां भी अपने नाम कर चुके हैं।

Ad

अब चूँकि वो एक मास्क पहनने वाले सुपरस्टार हैं, तो उसके साथ ही ये संभावना भी रहती है कि अगर उन्हें अनमास्क कर दिया गया तो क्या होगा? क्या उनकी पहचान सबके बीच आ जाएगी या फिर वो अपनी पहचान खो बैठेंगे, और उसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 सैगमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं, जब इस सुपरस्टार का मास्क उतारा गया।

#5 रैंडी ऑर्टन (2018)

Enter caption

नवंबर 2018 में जब रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो के साथ एक मैच का हिस्सा थे तो उन्होंने एक बेसबॉल स्लाइड को एक RKO में बदल दिया और फिर एक दूसरे RKO के साथ मैच जीत लिया।

Ad

इसके बाद भी रैंडी, मिस्टीरियो पर वार करते रहे, और फिर उन्होंने मिस्टीरियो का मास्क टीवी पर उतार दिया। इसके बाद वो अगले हफ्ते उसे एक ट्रॉफी की तरह शो में लेकर आए।

youtube-cover
Ad

#4 कोड़ी रोड्स (2011)

Enter caption

कोड़ी रोड्स 2011 में हैंडसम गिमिक करते थे, और उसी दौरान रे मिस्टीरियो ने गलती से उनकी नाक तोड़ दी, जिसकी वजह से कोड़ी एक प्रोटेक्टिव नोज गार्ड लगाकर काम कर रहे थे। उस समय इनके बीच काफी लड़ाई चल रही थी तो कोड़ी के पिता, डस्टी रोड्स ने आकर दोनों के बीच सुलह करानी चाही लेकिन अंत में कोड़ी रोड्स ने मिस्टीरियो पर वार कर दिया।

Ad

उसके बाद वो रे को एंट्रेंस रैंप पर ले गए और उनके सिर को एंट्रेंस वाले स्टेज पर दे मारा। इसके बाद उन्होंने मास्क उतार दिया, और उसे एक जीती हुई ट्रॉफी की तरह प्रदर्शित किया।

youtube-cover
Ad

#3 क्रिस जैरिको (2009)

Enter caption

2009 के दौरान रे मिस्टीरियो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और उस समय ये क्रिस जैरिको के साथ एक कहानी का हिस्सा थे। उस दौरान क्रिस ने ये दावा किया था कि वो ना सिर्फ चैंपियनशिप जीतेंगे बल्कि मिस्टीरियो से उनका मास्क भी ले लेंगे।

Ad

इसकी वजह से इस मैच को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी, और मैच के दौरान रे मिस्टीरियो काफी अच्छी स्थिति में थे। एक चेयर शॉट के बाद जब ये अपने मूव 619 का इस्तेमाल करने लगे, उसी दौरान क्रिस ने इनका मास्क निकाल दिया।

इस स्थिति में रे ने खुद के चेहरे को ढक लिया और मौके का फायदा उठाते हुए Y2J ने इस मैक्सिकन सुपरस्टार को हरा दिया। इसके साथ ही वो अपनी बात को पूरा करने में कामयाब रहे और एक्सट्रीम रूल्स 2009 के दौरान हुआ ये मैच आज भी फैंस के दिलों में ताज़ा है।

youtube-cover
Ad

#2 एडी गुरेरो (1997 और 2005)

youtube-cover
Ad

एडी गुरेरो ने रे मिस्टीरियो को दो बार अनमास्क किया। रे मिस्टीरियो 1997 में WCW मंडे नाइट्रो के दौरान डीन मलेन्को से लड़ रहे थे, और जैसे ही इस मैक्सिकन सुपरस्टार ने अपने विरोधी पर स्प्रिंगबोर्ड हरिकाना मूव के बाद उन्हें पिन करना चाहा, उसी समय एडी गुरेरो ने आकर उनका मास्क निकाल दिया और रे ने सिर्फ इसलिए जल्दी टैपआउट कर दिया ताकि वो अपने चेहरे को कैमरों की नज़र से बचा सकें।

youtube-cover
Ad

इसके बाद 2005 में स्मैकडाउन के दौरान जब एमनेम, रे मिस्टीरियो पर वार कर रहा था उस समय एडी गुरेरो इनकी मदद को आए लेकिन बाद में एडी ने रे पर वार कर दिया, और उनका मास्क भी फाड़ दिया।

ये काफी हैरान करने वाला पल था क्योंकि फैंस ऐसा मानते थे कि ये दोनों दोस्त हैं और एक दूसरे की हमेशा मदद करते हैं लेकिन इस वार ने एक ज़बरदस्त कहानी की शुरुआत की, जिसे काफी पसंद किया गया।

#1 केविन नैश (1999)

youtube-cover
Ad

1999 के दौरान रे मिस्टीरियो, कोनन के साथ एक टीम के तौर पर काम कर रहे थे और उनके विरोधी थे केविन नैश और स्कॉट हॉल। उस समय इनके बीच मास्क बनाम बाल वाली शर्त के साथ WCW सुपरब्रॉल 9 में एक मैच हो रहा था, और ऐसा कई बार लगा कि रे और उनकी टीम ये मैच जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब रे और इनकी टीम हार गई तो उन्हें अपना मास्क उतारना पड़ा, और ये अमेरिका के टीवी इतिहास की सबसे बड़ी अनमास्किंग थी।

रे मिस्टीरियो ने इसके बारे में बाद में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि WCW ये समझ पा रहा था कि ये मास्क मेरे, मेरे परिवार और फैंस के लिए कितना ज़रूरी था। ये उनकी तरफ से काफी खराब मूव था। फैंस मुझे मेरे मास्क के साथ पसदं करते थे, और उसको हटाने की वजह से मुझे काफी दुख हुआ। ये एक दूसरे मास्क्ड रैसलर के साथ किसी मैच का हिस्सा नहीं था, बल्कि बस यूँ ही एक मैच था।''

रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ साइन करते ही मास्क का इस्तेमाल वापस से शुरू कर दिया।

लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: अमित शुक्ला

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications