5 मौके जब रॉब वैन डैम ने WWE में बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था

रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम

4- WrestleMania 22 में WWE मनी इन द बैंक मैच में RVD ने दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस

WrestleMania 22
WrestleMania 22

WrestleMania 22 में रॉब वैन डैम ने अपने WWE करियर में दूसरी बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। आपको बता दें, इस मैच में रॉब के अलावा बॉबी लैश्ले, फिट फिनले, रिक फ्लेयर, मैट हार्डी और शैल्टन बेंजामिन कम्पीट कर रहे थे।

यह काफी शानदार मैच था और इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी, खासकर, रॉब वैन डैम अपने बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के जरिए फैंस को उनकी कुर्सी से खड़े होने पर मजबूर कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉब के इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

3- RVD ने वैन टर्मिनेटर मूव के जरिए WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था

वैन टर्मिनेटर
वैन टर्मिनेटर

RVD के पास रॉलिंग थंडर, स्पिल्ट लेग्ड मूनसॉल्ट और वैन टर्मिनेटर जैसे कुछ ऐसे मूव्स थे जिन्हें परफॉर्म करके वह दर्शकों को हैरान कर देते थे। हालांकि, रॉब ने वैन टर्मिनेटर मूव को कुछ इस तरह अंजाम दिया था जिसे देखे बिना इसपर विश्वास करना मुश्किल होता। इस मूव का सबसे पहले शेन मैकमैहन ने WrestleMania 17 में इस्तेमाल किया था।

हालांकि, रॉब ने भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद इस मूव का इस्तेमाल किया। आपको बता दें, रॉब ने इस मूव का सबसे पहले साल 2000 में Raw के एपिसोड के दौरान पॉल हेमन पर इस्तेमाल किया था। रॉब द्वारा इस मूव को पहली बार इस्तेमाल करते देख फैंस हैरान के साथ-साथ काफी रोमांचित भी हो गए थे और आपको बता दें, यह काफी अनोखा पल था।