जब पूरे एरीना में रोमन रेंस और ब्रे वायट की फाइट हुई
Ad
![](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/08/7b5eb-15984442896449-800.jpg 1920w)
साल 2015 रोमन रेंस और ब्रे वायट दोनों के लिए काफी खास रहा था। शील्ड और ब्रे वायट के सभी सदस्यों का यहां से सिंगल रन शुरू हो गया था। इस साल सितंबर में हुए Raw के एक एपिसोड में रोमन रेंस ने ब्रे वायट को सिंगल मैच के लिए चैलेंज किया था। ये मैच हुआ भी। पहले ये मैच काफी शांत तरीके से हुआ लेकिन बाद में दोनों रिंग से बाहर पूरे एरीना में एक दूसरे को मारते हुए घूम रहे थे। इस मैच में ब्रे वायट को एनांउस टेबल पर रोमन रेंस ने शानदार स्पीयर दिया था।
Ad
Edited by PANKAJ