हम सभी को रोमन रेन्स पसंद है। दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं। उनके इस लोकप्रियता के पीछे उनकी रैसलिंग काबिलियत, उनका माइक स्किल्स और दर्शकों के दिलों में उनके लिए प्यार है। इसी वजह से WWE भी उनपर काफी भरोसा दिखा रही है और उन्हें लगातर पुश मिल रहा है। कई मौकों पर रोमन रेन्स ने बेहतरीन प्रोमो दिए हैं और उसे देखकर दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गयी। इन शानदार प्रोमो की मदद से रोमन रेन्स कंपनी में अपने पैर जमाने मे कामयाब हुए हैं। यहां पर हम रोमन रेन्स द्वारा दिये 5 बेहतरीन प्रोमो के बारे में बात करेंगे:
#5 स्टेफ़नी मैकमैहन को ये बताना की वो अथॉरिटी हैं
1 / 5
NEXT
Published 30 Jun 2017, 14:12 IST