5 मौके जब रोमन रेंस ने शानदार प्रोमो दिए

हम सभी को रोमन रेन्स पसंद है। दुनिया भर में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं। उनके इस लोकप्रियता के पीछे उनकी रैसलिंग काबिलियत, उनका माइक स्किल्स और दर्शकों के दिलों में उनके लिए प्यार है। इसी वजह से WWE भी उनपर काफी भरोसा दिखा रही है और उन्हें लगातर पुश मिल रहा है। कई मौकों पर रोमन रेन्स ने बेहतरीन प्रोमो दिए हैं और उसे देखकर दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गयी। इन शानदार प्रोमो की मदद से रोमन रेन्स कंपनी में अपने पैर जमाने मे कामयाब हुए हैं। यहां पर हम रोमन रेन्स द्वारा दिये 5 बेहतरीन प्रोमो के बारे में बात करेंगे:

Ad

#5 स्टेफ़नी मैकमैहन को ये बताना की वो अथॉरिटी हैं

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 32 पर ट्रिपल एच और रोमन रेन्स के मैच के बिल्ड अप के दौरान रोमन रेन्स एक शानदार प्रोमो दिया। ट्रिपल एच पर जोरदार हमला करने के एक हफ्ते बाद रोमन रेन्स स्टेफ़नी मैकमैहन का सामना करने आएं। उनका प्रोमो छोटा था और उन्होंने बिल्कुल काम की बात की। वहां पर उन्होंने कहा, "हर चीज़ तुम और तुम्हारे पिता यहां पर नहीं खरीद सकते। अब यहां पर मैं अथॉरिटी हूँ।" यहां से उनके हील टर्न की अच्छी शुरुआत हो सकती थी लेकिन खैर कोई नहीं। उस सेगमेंट का पूरा वीडियो ऊपर पोस्ट किया गया है।

#4 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीतने के बाद उनका ऑफ-एयर प्रोमो

youtube-cover
Ad

ये बुरी बात है कि WWE ने इस वीडियो को ऑन एयर नहीं किया। इसे मंडे नाईट रॉ पर दिखाना चाहिए था। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीतने के बाद रोमन रेन्स भावनात्मक होते हुए अपने प्रसंशकों और आलोचकों को शुक्रिया कहने लगे। ये इवेंट वहीं पर हुआ था जहां 2015 रॉयल रम्बल हुआ था। रेन्स के यहां पर जीत के बाद दर्शकों ने इस प्रोमो पर जोरदार तालियां बजाई। इसलिए WWE को ये प्रोमो दिखाना चाहिए था। इसका क्लिप ऊपर पोस्ट किया गया है।

#3 द गेम्स ऑफ थ्रोन्स प्रोमो

youtube-cover
Ad

शील्ड का हिस्सा होते हुए रोमन रेन्स ने कई बेहतरीन प्रोमो दिए जिनकी वजह से वो दर्शकों के चहिते बने। ये वो प्रोमो है जो रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर दिया जब सैथ रॉलिन्स ने उनपर हमला करते हुए अगल हुए थे। दोनों रैसलर्स ने मिलकर शानदार प्रोमो दिया। सैथ रॉलिन्स द्वारा मिले धोखे के एक हफ्ते बाद हुआ ये प्रोमो दिल को छू लेने वाला था। इस प्रोमो के बाद दोनों ने मिलकर सैथ रॉलिन्स, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को आवाज लगाई। इस प्रोमो के दौरान रोमन रेन्स ने ट्रिपल एच से कहा कि यहां पर उनका खुद का गेम्स ऑफ थ्रोन्स हैं। इसे आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं।

#2 NXT इंटरव्यू

youtube-cover
Ad

अगर आपको जानना है कि रोमन रेन्स का किरदार कैसा होना चाहिए तो उसे आप NXT में रोमन के इंटरव्यू में देख सकते हैं। ये प्रोमो छोटा था और इसमें बिल्कुल काम की बातें की गई थी। इससे दर्शक आसानी से जुड़ सकते हैं। ये वीडियो देखने के बाद आपको समझ आया कि क्यों हर कोई रोमन के हील टर्न की मांग कर रहा है। ये वीडियो ऊपर दिया गया है।

#1 रैसलमेनिया 32 के बाद का प्रोमो

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 32 पर रोमन रेन्स ने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप अपने नाम कर ली थी। इसके बाद सभी दर्शक सोच में पड़े हुए थे कि आगे मंडे नाईट रॉ पर क्या होगा। उस समय रेन्स सबके सामने आकर बोलें "आई एम द गाए" यहीं से रोमन रेन्स का करियर पूरी तरह से बदला और कंपनी में उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई। इस प्रोमो का वीडियो ऊपर दिया गया है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications