#3 द गेम्स ऑफ थ्रोन्स प्रोमो
Ad
Ad
शील्ड का हिस्सा होते हुए रोमन रेन्स ने कई बेहतरीन प्रोमो दिए जिनकी वजह से वो दर्शकों के चहिते बने। ये वो प्रोमो है जो रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर दिया जब सैथ रॉलिन्स ने उनपर हमला करते हुए अगल हुए थे। दोनों रैसलर्स ने मिलकर शानदार प्रोमो दिया। सैथ रॉलिन्स द्वारा मिले धोखे के एक हफ्ते बाद हुआ ये प्रोमो दिल को छू लेने वाला था। इस प्रोमो के बाद दोनों ने मिलकर सैथ रॉलिन्स, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को आवाज लगाई। इस प्रोमो के दौरान रोमन रेन्स ने ट्रिपल एच से कहा कि यहां पर उनका खुद का गेम्स ऑफ थ्रोन्स हैं। इसे आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor