2013 के TLC मैच में छह आदमी का टैग टीम मैच था और इसमें शील्ड, टीम नो हैल और रायबैक लड़ रहे थे। यहाँ पर शील्ड को पहली बार दिखाया जा रहा था और इसकी खूब चर्चा हुई। शील्ड के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का ये बड़ा मंच था, जहाँ पर टेबल, लैडर और चेयर मौजूद थे। शील्ड के तीनों सदस्यों ने आकर अपना जलवा दिखाया। यहाँ पर एक कमाल का पल था, जब रेन्स ने केन को स्पीयर दिया। इससे केन सीधे बैरिकेड पर जा भिड़े।
Edited by Staff Editor