रोमन रेंस कुछ समय के लिए WWE के सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे हैं। हमें अगले साल रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच एक रीमैच होने की संभावना दिखाई दे रही है, इसके साथ कुछ अवसरों को वापिस आते देख अच्छा लग रहा है, जब कंपनी रोमन रेंस की बात करते हुए WWE यूनिवर्स का पक्ष रखती है। इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन में क्षमता की कोई कमी है, लेकिन बावजूद इसके हम सब जानते हैं कि वह परफेक्ट नहीं है, उनके करियर के दौरान अभी तक कई उतार-चढ़ाव आए हैं। कई बार WWE ने रोमन रेंस को दंड दिया है। आज हम आपको 5 मौके बताएंगे, जब WWE ने रोमन रेंस को दंड दिया।
निलंबन
इस लिस्ट में यह सबसे स्पष्ट है, लेकिन इसका कोई बहाना नहीं होगा, रोमन इसे अच्छी तरह से जानते होंगे और वह भी जब आप पिछले 12 महीने से ढ़लान पर हैं। रोमन रेंस को 2016 के समर में WWE वैलेनस पॉलिसी के पहले उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया था। रोमन रेंस ने इसके बाद ट्विटर पर माफी भी मांगी, लेकिन कंपनी को इसकी कार्रवाई करनी थी। रोमन रेंस के निलंबन से शायद किसी को हैरानी नहीं थी, क्योंकि हम जानते हैं रोमन रेस किसी शरारती बॉय से कम नहीं है, हालांकि WWE ने इसे जल्द ही इसे भूलाने की कोशिश की।
मनी इन द बैंक 2016
रोमन रेंस निलंबन से पहले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप खिताब का बचाव करने के लिए शील्ड के अपने भाई सैथ रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक में मुकाबला करने के लिए तैयार थे। इसमें उनके कैरेक्टर को हील के रुप में दिखाने की कोशिश की गई, ऐसा लग रहा था कि जैसे वह इस तरह से टॉप पर आ सकते हैं। लेकिन दुखद ऐसा नहीं हुआ, रोमन की हार हुई, और कुुुछ दिनों बाद उनकी निलंबन हो गया, बाद में पता चला कि WWE को रोमन की गलती के बारे में पता था, जिसके कारण ऐसी बुकिंग की गई।
बैलर के खिलाफ हार
बहुत कम ऐसे सुपरस्टार होते हैं, जिन्हें फिन बैलर की तरह बुंकिग मिलती है। रॉ पर उनके डैब्यू करने के बाद समरस्लैम में बहुत कम समय बचा था, ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने के लिए रोमन रेंस का सामना करना था। जैसा की हम जानते हैं कि इस मैच में फिन बैलर टॉप पर रहे, और एक बार फिर रोमन को बड़ी हार के लिए मजबूर होना पड़ा। कई फैंस का मानना था कि इससे बाद वह हील के रुप में नज़र आएंगे, लेकिन अभी भी उन्हें एक बेबीफेस के रुप में दिखाया जाया रहा है।
शील्ड ट्रिपल थ्रेट
लंबे समय के बाद WWE यूनिवर्स को रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिस के बीच मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच को कराने के पीछ एक कारण था। निलंबन के बाद रोमन को WWE इस तरह से बुंकिग कर रही थी जो कि वाकई निराशजनक था, इस ट्रिपल थ्रेट मैच में डीन एम्ब्रोज ने पिनफॉल के जरिए रोमन रेंस को हरा दिया और WWE चैंपियनशिप का बचाव किया।
रैसलमेनिया 31
रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था। उसके बाद ही सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार