5 मौके जब छोटे पे-पर-व्यू उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे

अगर कोई पे पर व्यू इतना बड़ा नहीं हो, फिर भी वो मनी इन बैंक की तरह वो सफल हो जाए, तो फैंस इस सोच में पड़ जाते हैं कि WWE आखिर करना क्या चाहती है? ऐसा कई बार कहा जाता है कि फैंस कुछ पे-पर-व्यू के लिए इतने रोमांचक नहीं होते, लेकिन जिस तरह का शो फैंस को दिखाया जाता है कि जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती। इस बात का अंदाज़ा पहले ब्रैंड स्पलिट के वक्त देखे गया था, जब कई स्मैकडाउन सुपरस्टार्स को ऐसा लग रहा था कि उन्हें बी शो के स्टार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा हैं, लेकिन इससे उन्हें अच्छा करने का भी प्रोत्साहन भी मिलता हैं। # वेंजेंस 2002 vengence-2002-1469547445-800 ज़्यादातर फैंस इस पे-पर-व्यू में काफी कम उम्मीद के साथ गए थे। स्टीव ऑस्टिन ने कंपनी छोड़ दी थी और कई लोग किंग ऑफ थे रिंग से खुश नहीं थे।। यह शो आखिर में काफी सफल साबित हुआ। शो के मेन इवेंट में द अंडरटेकर ने WWE चैंपियनशिप को कर्ट एंगल और द रॉक के खिलाफ डिफ़ेंड किया। उस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और तीनों सुपरस्टार अपनी चर्म पर थे और कई मूव्स ने तो फैंस को अपने कदमों पर ला दिया था। उस शो में फैंस ने बुकर टी की दुश्मनी बिग शो के साथ देखी। # टैबू ट्यूसडे 2004 taboo-tuesday-1469547469-800 उस शो के लिए शानदार बुकिंग की हुई थी, लेकिन उस इवेंट से पहले चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। एक रात पहले शॉन माइकल अपना घुटना चोटिल करा बैठे। माइकल के ना होने से फैंस को काफी निराशा हुई थी। अपनी इंजरी के बाद माइकल ने फैंस को कहा कि वो उनके लिए वोट ना करें, लेकिन फैंस फिर भी उनके लिए वोट किया और वहाँ उनका सामना होना था वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के खिलाफ। चोटिल होने के बावजूद उन्होंने मैच में अपनी जान लगा दी और अंत में लगभग वो जीत भी गए थे, लेकिन तभी बीच में आ गए एज और उन्होंने माइकल को स्पियर दे दिया और कहा, "यह मौका मुझे मिलना चाहिए था।" फैंस ने क्रिस जेरिको की इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए शेल्टन बेंजामिन को भी चुना था, जोकि एक और अच्छा मैच था, क्योंकि सबको उम्मीद थी की यह मुक़ाबला बतिस्ता को मिलने वाला था। इसके साथ ही अंत में मेन इवेंट के लिए रैंडी ऑर्टन vs रिक फ्लेयर का मैच रखा गया था, ताकि ट्रिपल एच और माइकल पर दबाव नहीं आए। इस शो में बहुत बड़ा रिस्क लिया गया था, जोकि अंत में कामयाब साबित हुआ। # ECW वन नाइट स्टैंड 2005 ecw-1469547516-800 फैंस को इस इवेंट का काफी समय से इंतज़ार था। इस इवेंट ने ECW को नई पहचान दिलाई। यह इवेंट बहुत बड़ा फ्लॉप साबित हो सकता था। कई लोगों को लग रहा था कि WWE ने पॉल हेमन को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल दे दिया है, लेकिन अच्छा हुआ कि उन्होंने हेमन को चुना। हम सबको इस बात की झलक मिली की अगर 2006 में होने ब्रैंड में हेमन को शामिल नहीं किया जाता, तो क्या होता। यह काफी अच्छा इवेंट साबित हुआ। अगर किसी ने इस इवेंट को अब तक नहीं देखा है, तो निश्चित ही अभी जाकर इस इवेंट को देखना चाहिए। # वेंजेंस 2003 vengence-1469547551-800 जून 2003 के रॉ के बैड ब्लड पे-पर-व्यू में विंस मैकमैहन, जेच गौएन, सैबेल, बिग शो और APA इनविटेशनल बार बूम को स्मैकडाउन के लिए रखा गया, जिसके लिए सब चिंतित थे। इस शो के लिए जिसकी भी जो भी चिंता थी, वो शो शुरू होने के बाद स्मैकडाउन के स्टार्स ने खत्म कर दी और सबको एक एंटरटेनिंग शो दिया। नेक इंजरी के बाद कर्ट एंगल ने रिंग में वापसी की और आते ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया, वो भी WWE टाइटल के लिए, ट्रिपल थ्रेट मैच में जिसमें बिग शो में भी शामिल था। ज़्यादातर लोगों को एंगल की चिंता थी, लेकिन यह मैच काफी अच्छा गया। जैक गोवेन ने विंस मैकमैहन के साथ मुक़ाबला किया और स्टेफनी ने सैबेल के साथ लड़ाई की। इसके साथ ही वर्ल्ड ग्रेटेस्ट टैग टीम ने अपना टाइटल डिफ़ेंड किया रे मिस्टीरियो और बिली किडमैन के खिलाफ। यह मैच भी काफी अच्छा था। # जजमेंट डे 2005 john-cena-judgment-day-2005-1469547595-800 इस इवेंट में जो मैच हुए, उसमें कुछ शानदार मैच देखने को मिले। जॉन सीना ने रैसलमेनिया 21 में JBL को टाइटल के लिए हराया, लेकिन उस समय यह सवाल उठता था कि क्या जॉन सीना चैम्पियन बनने के तैयार हैं। सीना एक बार फिर JBL से लड़ने जा रहे थे। सीना ने एक बार फिर साबित किया कि वो एक शानदार रैसलर है और उस खतरनाक मैच में उन्होंने JBL को "I Quit" कहने पर मजबूर किया। दूसरे मुक़ाबले में एडी गुरेरो ने रे मिस्टीरियो के साथ मुक़ाबला किया, तो बुकर टी ने कर्ट एंगल के साथ अपना बेस्ट मैच लड़ा। क्रूजवेट चैम्पियन पॉल लंडन ने पूर्व चैम्पियन चावो गुरेरो के सामने कड़ी चुनौती पेश की। स्मैकडाउन को उस समय एक बी-शो के तौर लिया जाता था, लेकिन उस इवेंट में सब गलत ही साबित हुए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now