उस शो के लिए शानदार बुकिंग की हुई थी, लेकिन उस इवेंट से पहले चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। एक रात पहले शॉन माइकल अपना घुटना चोटिल करा बैठे। माइकल के ना होने से फैंस को काफी निराशा हुई थी। अपनी इंजरी के बाद माइकल ने फैंस को कहा कि वो उनके लिए वोट ना करें, लेकिन फैंस फिर भी उनके लिए वोट किया और वहाँ उनका सामना होना था वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के खिलाफ। चोटिल होने के बावजूद उन्होंने मैच में अपनी जान लगा दी और अंत में लगभग वो जीत भी गए थे, लेकिन तभी बीच में आ गए एज और उन्होंने माइकल को स्पियर दे दिया और कहा, "यह मौका मुझे मिलना चाहिए था।" फैंस ने क्रिस जेरिको की इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए शेल्टन बेंजामिन को भी चुना था, जोकि एक और अच्छा मैच था, क्योंकि सबको उम्मीद थी की यह मुक़ाबला बतिस्ता को मिलने वाला था। इसके साथ ही अंत में मेन इवेंट के लिए रैंडी ऑर्टन vs रिक फ्लेयर का मैच रखा गया था, ताकि ट्रिपल एच और माइकल पर दबाव नहीं आए। इस शो में बहुत बड़ा रिस्क लिया गया था, जोकि अंत में कामयाब साबित हुआ।