5 मौके जब छोटे पे-पर-व्यू उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे

# ECW वन नाइट स्टैंड 2005
ecw-1469547516-800

फैंस को इस इवेंट का काफी समय से इंतज़ार था। इस इवेंट ने ECW को नई पहचान दिलाई। यह इवेंट बहुत बड़ा फ्लॉप साबित हो सकता था। कई लोगों को लग रहा था कि WWE ने पॉल हेमन को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल दे दिया है, लेकिन अच्छा हुआ कि उन्होंने हेमन को चुना। हम सबको इस बात की झलक मिली की अगर 2006 में होने ब्रैंड में हेमन को शामिल नहीं किया जाता, तो क्या होता। यह काफी अच्छा इवेंट साबित हुआ। अगर किसी ने इस इवेंट को अब तक नहीं देखा है, तो निश्चित ही अभी जाकर इस इवेंट को देखना चाहिए।