5 रैसलर्स जिन्होंने दूसरों की एंट्रेंस चुराई

एक WWE सुपरस्टार बनने में काफी मेहनत लगती है, और जो इस फील्ड को जानते हैं या फॉलो करते हैं वो जानते हैं कि हम क्या कह रहे हैं लेकिन जो नहीं फॉलो करते उन्हें ये कोरी बकवास लग सकती है। एक WWE सुपरस्टार बनने के लिए ना सिर्फ आपको रैसलिंग आनी चाहिए बल्कि आपकी माइक स्किल्स भी जबरदस्त होनी चाहिए, और इन सबके साथ आते है लुक्स और आपकी एंट्रेंस। जी हां, आपने सही पढ़ा, एंट्रेंस। ये ही है जो आपके फैंस को आपके आने कि खबर देता है और उन्हें सुपर एक्साइटेड कर देता है, पर तब क्या करें जब आपकी एंट्रेंस उतनी अच्छी या इम्प्रेसिव ना हो? आप किसी और की एंट्रेंस चुरा लें, और आज हम आपको बताते हैं उन 5 लोगों के बारे में जिन्होंने किसी और कि एंट्रेंस चुराई। #5 एक्सेलमेनिया और माचो सैनडाओ 54ff7-1509714022-500 डेमियन सैनडाओ मिज़ के स्टंट डबल बनने से पहले माचो सैनडाओ के रूप में रिंग में आते थे और लोगों से काफी पॉप पाते थे। इस सब के बीच कर्टिस एक्सेल भी हल्क हॉगन के रूप में रिंग में आते थे और उनका कैच फ्रेज भी हल्क की फेमस लाइन 'हल्कामेनिया इज़ रनिंग वाइल्ड' से इंस्पायर्ड था, और वो कहते थे एक्सेलमेनिया इज़ रनिंग वाइल्ड। #4 ल्यूक गैलोस 05c52-1509717888-500 ल्यूक गैलोस इस समय सिर्फ 33 साल के है पर उनका रैसलिंग से जुड़ा हुआ इतिहास काफी पुराना है। एक तरफ तो वो जापान के रैसलिंग वर्ल्ड में बुलेट क्लब का हिस्सा रहे हैं और इस समय भी WWE के साथ जुड़े हुए हैं। वो पहले भी फेस्टस के नाम से WWE में काम कर चुके हैं। इस सबसे पहले उन्हें 2006 में बुलाया गया था जहां रॉ के एक एपिसोड के दौरान उन्हें केन का इम्पोस्टर बनना था। इस फ़्यूड का बिल्डअप इतना अच्छा था कि उन्हें वेंजेन्स पर द बिग रेड मॉन्स्टर से भिड़ना पड़ा और सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि वो केन को हरा भी सके। हालांकि उनकी जीत का जश्न लम्बा नहीं चला और केन ने उनका मास्क उतारकर उनको रिवील कर दिया और इस कहानी का अंत हो गया। #3 केन 99981-1509721477-500 केन आज एक बहुत बड़ा नाम है, लेकिन इस बिग रेड मॉन्स्टर को एक दौर में आपने इविल डेंटिस्ट इसाक यंकेम के रूप में भी देखा होगा। इस सब के बीच में रेजर रामोन और केविन नैश ने खुद को WWE से दूर कर लिया और वो WCW में अपना भविष्य तलाशने चले गए, लेकिन इस एक मूव की वजह से WWE को एक स्टोरीलाइन मिल गई और उन्होंने अपने इन दोनों भूतपूर्व रैसलर्स का मज़ाक बनाने की सोची। इस सब कि वजह से केन बने फेक डीजल और उनके साथ रिक बोगनर बने फेक रेजर। इन दोनों ने एक अच्छी टैग टीम भी बना ली थी, और इसकी वजह से उन्हें एक टैग टाइटल शॉट भी मिला था जिसमें वो असफल रहे। इसके अगले साल ही ग्लेंन जैकब्स(केन) को केन वाला गिमिक मिला, और बाकी तो इतिहास है। #2 रायबैक fdfbc-1509726165-500 इस लिस्ट में रायबैक की एंट्री थोड़ी अजीब सी है क्योंकि उन्होंने किसी की पूरी कॉपी नहीं करी लेकिन खुद के बारे में सी एम पंक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर उन्होंने पंक की एंट्रेंस स्टाइल का मखौल उड़ाया। सी एम पंक जब WWE से विदा हुए तो उन्होंने कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर जाकर कहा कि उन्हें रिंग में परफॉर्म करते समय सबसे ज़्यादा परेशानी रायबैक से होती थी। इस कमेंट का असर ये हुआ कि रायबैक ने उनके एंट्रेंस के दौरान किए जाने वाले मूव का मखौल उड़ाया, और ऑडिएंस ने उन्हें बहुत ही बुरा रिएक्शन दिया। #1 डॉल्फ ज़िगलर beb87-1509732198-500 इस लिस्ट में अगर कोई टॉप पर हो सकता था तो वो है डॉल्फ ज़िगलर। उन्होंने अपने मौजूदा हील लुक के दौरान हर वेटरन और मौजूदा रैसलर का मज़ाक उड़ाया है। इस सब के बीच उन्होंने फैंस से ये कहना चाहा है कि वो रैसलर्स की इन रिंग एबिलिटी से ज़्यादा उनके गिमिक के दीवाने होते हैं। यहां देखने वाली बात ये है कि ये बात स्मैकडाउन के सबसे नए रैसलर बॉबी रूड को पसंद नहीं आई और उन्होंने ज़िगलर को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया, और हाल में उन्होंने डॉल्फ को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स में हराकर एक अच्छा सबक दिया। लेखक: जॉश कूलसो ,अनुवादक: अमित शुक्ला