Ad
केन आज एक बहुत बड़ा नाम है, लेकिन इस बिग रेड मॉन्स्टर को एक दौर में आपने इविल डेंटिस्ट इसाक यंकेम के रूप में भी देखा होगा। इस सब के बीच में रेजर रामोन और केविन नैश ने खुद को WWE से दूर कर लिया और वो WCW में अपना भविष्य तलाशने चले गए, लेकिन इस एक मूव की वजह से WWE को एक स्टोरीलाइन मिल गई और उन्होंने अपने इन दोनों भूतपूर्व रैसलर्स का मज़ाक बनाने की सोची। इस सब कि वजह से केन बने फेक डीजल और उनके साथ रिक बोगनर बने फेक रेजर। इन दोनों ने एक अच्छी टैग टीम भी बना ली थी, और इसकी वजह से उन्हें एक टैग टाइटल शॉट भी मिला था जिसमें वो असफल रहे। इसके अगले साल ही ग्लेंन जैकब्स(केन) को केन वाला गिमिक मिला, और बाकी तो इतिहास है।
Edited by Staff Editor