Ad
इस लिस्ट में रायबैक की एंट्री थोड़ी अजीब सी है क्योंकि उन्होंने किसी की पूरी कॉपी नहीं करी लेकिन खुद के बारे में सी एम पंक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर उन्होंने पंक की एंट्रेंस स्टाइल का मखौल उड़ाया। सी एम पंक जब WWE से विदा हुए तो उन्होंने कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर जाकर कहा कि उन्हें रिंग में परफॉर्म करते समय सबसे ज़्यादा परेशानी रायबैक से होती थी। इस कमेंट का असर ये हुआ कि रायबैक ने उनके एंट्रेंस के दौरान किए जाने वाले मूव का मखौल उड़ाया, और ऑडिएंस ने उन्हें बहुत ही बुरा रिएक्शन दिया।
Edited by Staff Editor