5 मौके जब रोमन रेंस ने साबित किया कि वो मजेदार मैच दे सकते हैं

cm-punk-reigns-1495538690-800

इस दशक में डेब्यू करने वाले सभी रैसलर्स की सूची बनाई जाए तो रोमन रेन्स सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले रैसलर हैं। इस तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन को सबसे ज्यादा पुश मिला है जिसकी वजह से वो कई PPV मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। पिछले कुछ समय मे रोमन रेन्स ने अपनी रैसलिंग और माइक स्किल्स में काफी सुधार लाया जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और उनका बड़ा फैन बेस बना है। इसके अलावा रोमन रेन्स कई बेहतरीन मैचेस देने में भी सफल हुए हैं। उनके 858 मैचेस में से 23 4+ स्टार रेटिंग वाले मैचेस हैं। इसके अलावा उन्होंने और कई बेहतरीन टैग टीम मैचेस का हिस्सा रह चुके हैं। यहां पर हम रोमन रेन्स के टॉप बेहतरीन 5 मैचों पर चर्चा करेंगे:


#1 रोमन रेन्स बनाम सीएम पंक – RAW, 6 जनवरी 2014

2013 के बाद 2014 में भी द शील्ड और सीएम पंक के बीच फ्यूड जारी रहा। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ को सिंगल मैच में हारने के बाद अब सीएम पंक ने रोमन रेन्स को हराने के विचार किया। उस समय रेन्स सबसे लोकप्रिय शील्ड मेंबर थे और उन्हें एक उभरते हुए स्टार के रूप में देखा जा रहा था। पंक एक बेहतरीन परफॉर्मर तो हैं ही, उनके साथ मिलकर रेन्स ने भी शानदार काम किया। मैच के अधिकतर समय रेन्स "द बेस्ट इन द वर्ल्ड" सीएम पंक पर हावी रहे। लेकिन फिर पंक ने वापस मैच में पकड़ बनाई। इसके अलावा रिंग के बाहर न्यू एज आउटलॉस और रॉलिन्स - एम्ब्रोज़ के बीच भी लड़ाई शुरू हो गयी। यहां पर जीत रोमन रेन्स की हुई और WWE यूनिवर्स को लगने लगा कि रोमन ही द शील्ड के सबसे अच्छे रैसलर हैं। #2 रोमन रेन्स बनाम डेनियल ब्रायन – फास्टलेन, 2015 daniel-bryan-reigns-1495538717-800 साल 2015 रोमन रेन्स के लिए मिला जुला रहा लेकिन उस दौरान की अच्छी बात ये थी कि उन्हें WWE द्वारा बड़ा पुश मिल रहा था। उसी साल रोमन रेन्स ने रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी जिसमें उन्होंने डेनियल ब्रायन को रिंग से बाहर किया था। रम्बल के बाद और रैसलमेनिया के पहले WWE ने फास्टलेन पर रोमन रेन्स और डेनियल ब्रायन के बीच मैच रखी। इस मैच का विजेता रैसलमेनिया 31 पर ब्रॉक लैसनर को चुनौती देगा। रोमन रेन्स ने डेनियल ब्रायन के सभी हमलों का सामना किया और फिर कमाल की ताकत दिखाते उसपर वापसी भी की। उस रात रेन्स के पास ब्रायन के हर हमले का जवाब था। 20 मिनट तक चले इस मैच के अंत मे रेन्स ने डेनियल ब्रायन के किक को स्पीयर से काउंटर करते हुए पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के अंत मे सबसे हसीन लम्हा था जब डेनियल ब्रायन ने रोमन से हाथ मिलाया और रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट की सुभकामनाएँ दी। #3 रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर – रैसलमेनिया 31 lesnar-reigns-1495538749-800 डेनियल ब्रायन को फास्टलेन पर हराकर रोमन रेन्स, WWE चैंपिनशिप के लिए रैसलमेनिया 31 के मुख्य इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उतरे। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी का दिल जीता। उस रात लैसनर के खिलाफ दर्शकों को रेन्स के चेहरे का भाव देखने में मजा आया। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और जीत की भुख साफ दिखाई दे रही थी। जैसा कि हर लैसनर के मैच में होता है, यहां पर भी लैसनर ने रेन्स को सुप्लेक्स सिटी की सैर करवाई, लेकिन मजेदार बात ये रही कि इससे रेन्स को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो हर बार खड़े हो जाते। रेन्स के पास लैसनर के हर मूव का जवाब था और जब अंत मे उन्होंने लैसनर को थप्पड़ मारा, वो लम्हा देखने लायक था। रोमन रेन्स ने लैसनर पर तीन स्पीयर और दो सुपरमैन पंच से हमला किया, लेकिन ये काफी नहीं था। लेकिन फिर लैसनर ने रोमन को एक खतरनाक F5 दिया। इसके बाद सैथ रॉलिन्स की एंट्री हुई और उन्होंने मैच में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए जीत दर्ज ली। #4 रोमन रेन्स बनाम एजे स्टाइल्स – पेबैक, 2016 aj-reigns-2-1495538772-800 रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स का पहला सामना पेबैक 2016 पर हुआ और सभी दर्शकों को इस मैच लेकर उत्सुकता थी। रेन्स में लिए स्टाइल्स बिल्कुल सही विरोधी थे। दोनों रैसलर्स की इन रिंग रैसलिंग स्किल काफी अलग थी और रिंग के अंदर इसका मिलन देखने में बढ़िया था। मैच में काफी ड्रामा था क्योंकि इसे दो बार दोबारा शुरू किया गया। पहली बार रोमन रेन्स ने स्टाइल्स के फेनोमिनल फोरआर्म को अनाउंस टेबल पर दे मारा जिसपर काउंट आउट हो गया। इसके बाद शेन मैकमैहन ने आकर मैच दोबारा शुरू करवाया और इसमें नो काउंट आउट की शर्त रख दी। फिर कुछ समय बाद रेन्स ने गलती से स्टाइल्स को लो ब्लो दे दिया जिसपर वो डिसक्वालीफाई हो गए। इसपर स्टेफ़नी मैकमैहन ने एंट्री करते हुए मैच दोबारा शुरू करवाई और इसे नो डिसक्वालीफाई कर दिया। रोमन रेन्स के सुपरमैन पंच स्टाइल्स पिन होने वाले थे, लेकिन तभी गैलोज़ और एंडरसन ने आकर उन्हें बचा लिया। वहीं रेन्स की मदद के लिए उनके भाई उसोज़ ने आकर मदद की। इस मजेदार मैच के अंत मे रोमन रेन्स ने स्टाइल्स को पिन करते हुए जीत दर्ज की। #5 रोमन रेन्स बनाम एजे स्टाइल्स- एक्सट्रीम रूल्स, 2016 aj-reigns-1-1495538790-800 रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ ये दूसरा मैच भी रोमांचक रहा। इसी मैच में "फिनॉमिनल" कैचफ्रेज लोकप्रिय हुआ। इस मैच के समय एजे स्टाइल्स को कंपनी में आएं चार महीने हो गए थे और वो PPV के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने लगे। इस मैच को रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स ने मिलकर शानदार बनाया। ये मैच बेबीफेस बनाम बेबीफेस था लेकिन फिर भी दर्शकों को इसे पसंद किया। इस मैच में दोनों रैसलर्स ने अपने अपने मूव का इस्तेमाल किया और दर्शकों को एक बेहतरीन मैच दिया। इसके अलावा उसोज़ और एंडरसन - गैलोज़ ने भी मिलकर मैच का रोमांच बनाए रखा। मैच के अंत मे रोमन रेन्स ने एजे स्टाइल्स को मात देकर अपना WWE चैंपिनशिप बचाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications