साल 2015 रोमन रेन्स के लिए मिला जुला रहा लेकिन उस दौरान की अच्छी बात ये थी कि उन्हें WWE द्वारा बड़ा पुश मिल रहा था। उसी साल रोमन रेन्स ने रॉयल रम्बल में जीत हासिल की थी जिसमें उन्होंने डेनियल ब्रायन को रिंग से बाहर किया था। रम्बल के बाद और रैसलमेनिया के पहले WWE ने फास्टलेन पर रोमन रेन्स और डेनियल ब्रायन के बीच मैच रखी। इस मैच का विजेता रैसलमेनिया 31 पर ब्रॉक लैसनर को चुनौती देगा। रोमन रेन्स ने डेनियल ब्रायन के सभी हमलों का सामना किया और फिर कमाल की ताकत दिखाते उसपर वापसी भी की। उस रात रेन्स के पास ब्रायन के हर हमले का जवाब था। 20 मिनट तक चले इस मैच के अंत मे रेन्स ने डेनियल ब्रायन के किक को स्पीयर से काउंटर करते हुए पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के अंत मे सबसे हसीन लम्हा था जब डेनियल ब्रायन ने रोमन से हाथ मिलाया और रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट की सुभकामनाएँ दी।