डेनियल ब्रायन को फास्टलेन पर हराकर रोमन रेन्स, WWE चैंपिनशिप के लिए रैसलमेनिया 31 के मुख्य इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उतरे। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी का दिल जीता। उस रात लैसनर के खिलाफ दर्शकों को रेन्स के चेहरे का भाव देखने में मजा आया। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और जीत की भुख साफ दिखाई दे रही थी। जैसा कि हर लैसनर के मैच में होता है, यहां पर भी लैसनर ने रेन्स को सुप्लेक्स सिटी की सैर करवाई, लेकिन मजेदार बात ये रही कि इससे रेन्स को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो हर बार खड़े हो जाते। रेन्स के पास लैसनर के हर मूव का जवाब था और जब अंत मे उन्होंने लैसनर को थप्पड़ मारा, वो लम्हा देखने लायक था। रोमन रेन्स ने लैसनर पर तीन स्पीयर और दो सुपरमैन पंच से हमला किया, लेकिन ये काफी नहीं था। लेकिन फिर लैसनर ने रोमन को एक खतरनाक F5 दिया। इसके बाद सैथ रॉलिन्स की एंट्री हुई और उन्होंने मैच में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करते हुए जीत दर्ज ली।