5 मौके जब रोमन रेंस ने साबित किया कि वो मजेदार मैच दे सकते हैं

cm-punk-reigns-1495538690-800
#4 रोमन रेन्स बनाम एजे स्टाइल्स – पेबैक, 2016
Ad
aj-reigns-2-1495538772-800

रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स का पहला सामना पेबैक 2016 पर हुआ और सभी दर्शकों को इस मैच लेकर उत्सुकता थी। रेन्स में लिए स्टाइल्स बिल्कुल सही विरोधी थे। दोनों रैसलर्स की इन रिंग रैसलिंग स्किल काफी अलग थी और रिंग के अंदर इसका मिलन देखने में बढ़िया था। मैच में काफी ड्रामा था क्योंकि इसे दो बार दोबारा शुरू किया गया। पहली बार रोमन रेन्स ने स्टाइल्स के फेनोमिनल फोरआर्म को अनाउंस टेबल पर दे मारा जिसपर काउंट आउट हो गया। इसके बाद शेन मैकमैहन ने आकर मैच दोबारा शुरू करवाया और इसमें नो काउंट आउट की शर्त रख दी। फिर कुछ समय बाद रेन्स ने गलती से स्टाइल्स को लो ब्लो दे दिया जिसपर वो डिसक्वालीफाई हो गए। इसपर स्टेफ़नी मैकमैहन ने एंट्री करते हुए मैच दोबारा शुरू करवाई और इसे नो डिसक्वालीफाई कर दिया। रोमन रेन्स के सुपरमैन पंच स्टाइल्स पिन होने वाले थे, लेकिन तभी गैलोज़ और एंडरसन ने आकर उन्हें बचा लिया। वहीं रेन्स की मदद के लिए उनके भाई उसोज़ ने आकर मदद की। इस मजेदार मैच के अंत मे रोमन रेन्स ने स्टाइल्स को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications