Ad
रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ ये दूसरा मैच भी रोमांचक रहा। इसी मैच में "फिनॉमिनल" कैचफ्रेज लोकप्रिय हुआ। इस मैच के समय एजे स्टाइल्स को कंपनी में आएं चार महीने हो गए थे और वो PPV के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने लगे। इस मैच को रोमन रेन्स और एजे स्टाइल्स ने मिलकर शानदार बनाया। ये मैच बेबीफेस बनाम बेबीफेस था लेकिन फिर भी दर्शकों को इसे पसंद किया। इस मैच में दोनों रैसलर्स ने अपने अपने मूव का इस्तेमाल किया और दर्शकों को एक बेहतरीन मैच दिया। इसके अलावा उसोज़ और एंडरसन - गैलोज़ ने भी मिलकर मैच का रोमांच बनाए रखा। मैच के अंत मे रोमन रेन्स ने एजे स्टाइल्स को मात देकर अपना WWE चैंपिनशिप बचाया।
Edited by Staff Editor