WWE में अक्सर बेबीफेस का बोलबाला देखा गया है। काफी लम्बे समय से WWE बेबीफेस और हील को बना रही है जिसके अंत मे फेस की ही जीत होती है।
रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा मंच है और सीजन के आखिरी एपिसोड की तरह यहां पर सभी बड़ी स्टोरीलाइन का अंत होता है। अक्सर यहां पर बेबीफेस को जीतते हुए देखा गया है।
लेकिन यहां पर हम ऐसे 4 मौकों का जिक्र करेंगे जब रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर फेस की जगह हील की जीत हुई।
#4 रैसलमेनिया 2000
नई सदी के शुरुआत में WWE पर मैकमैहन परिवार का राज था। जहां सबकुछ स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच के कंट्रोल में था। उस समय दर्शकों के पसंदीदा मिक फोली को संन्यास लेना पड़ा और ट्रिपल एच और स्टेफ़नी दोनों के पास चैंपियनशिप थी।
रॉयल रम्बल जीतकर द रॉक ने हंटर को चुनौती दी जिसका समर्थन शेन मैकमैहन ने किया तो वहीं विंस मैकमैहन भी द बिग शो के साथ इस मैच का हिस्सा बन गए। इस मैच को फैटल 4 वे बनाने के लिए इसमें मिक फोली ने वापसी की जिसका समर्थन किया लिंडा मैकमैहन ने।
इस मैच के अंत मे द रॉक और ट्रिपल एच के बीच लड़ाई शुरू हुई जहां विंस मैकमैहन, द रॉक पर टर्न होते हुए ट्रिपल एच की जीतने में मदद की।