5 मौके जब Royal Rumble के नियम समझ से परे दिखे

vader shawn and michaels royal rumble

WWE के इतिहास में रॉयल रम्बल एक बेहतरीन सोच साबित हुई, पर इन वर्षों में कंपनी के नियमों की खिचड़ी बन गई है। रॉयल रम्बल एक बेहतरीन कार्यक्रम है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है। इसमें प्रतियोगी हर अंतराल पर रिंग में शामिल होते हैं। यहीं प्रतियोगियों को एक-दूसरे को इलिमनेट करना होता है, जब तक की कोई एक रिंग में न बच जाए। अंतिम में अकेला बचा रैसलर ही विजेता माना जाता है। प्रतियोगी इलिमनेट तभी माना जाता है, जब उसे रिंग के सबसे ऊपरी रस्सी से नीचे फेंक दिया जाता है, और उसके दोनों पैर जमीन को छू जाए तो वो इलिमनेट माना जाता है। इस खेल के सभी प्रशंसक इस बात को भली-भांति समझते हैं। पर मामले की गंभीरता को समझाने के लिए ये नियम जानना जरुरी था कि आखिर बात किस पर हो रही है। साफ नियम होने के बावजूद WWE उनके साथ खिलवाड़ करने में कामयाब रही है। आइये जानते हैं कि कैसे कुछ मौकों पर रॉयल रम्बल के नियम समझ से परे दिखाई दिए।


#1 रॉयल रम्बल 1996: शॉन माइकल्स को वेडर ने एलिमिनेट किया

वेडर ने WWF में डैब्यू किया और शॉन माइकल ने उस साल का रॉयल रम्बल जीता था। 1996 में आयोजित हुए रॉयल रम्बल मैच में वेडर ने एक मौके पर माइकल्स को रिंग के ऊपर से फेंक दिया। इससे पहले वेडर और योकोजूना ने एक-दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था। WWE ने अपने बयान में कहा था कि वेडर पहले ही इलिमनेट हो चुके थे, इसलिए माइकल्स एलिमिनेट नहीं हुए। बहरहाल, इन वर्षों में कई खिलाड़ी इसी तरह से एलिमिनेट कर दिए गए। ये घटना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मॉइकल्स को न सिर्फ जीवनदान हासिल हुआ था, बल्कि मैच के विजेता भी बने थे। ऐसा हो सकता था कि माइकल्स WWE चैम्पियनशिप ब्रेट हार्ट से रैसलमेनिया XII में जीत सकते थे। इसके बाद 1996 में समरस्लैम में उनका मुकाबला वेडर से होता। फिर सर्वाइवर सीरीज़ और रॉयल रम्बल, सेंट ओंटोनियो में माइकल्स और और वेडर के बीच 3 मैच सीरीज़ आयोजित होती। बहरहाल, सिड ने इस इवेंट में वादेर की जगह ली। ये तब हुआ, जब माइकल्स ने वेडर की कार्यशैली को लेकर WWE अधिकारियों से शिकायत करते हुए वेडर के साथ पे-पर-व्यू (पीपीपी) में काम करने से मना कर दिया।

#2 रॉयल रम्बल 1993: जाएंट गोन्जालेज ने द अंडरटेकर को इलिमनेट किया

giant gonzalez

अगर शॉन माइकल्स 1996 का रॉयल रम्बल जीत सकते हैं, तो अन्य रैसलर भी इस तरह से जीत सकते हैं, क्यों? आखिर, नियम तो यही कहता है। तो फिर, इस साल कराए गये मैच में अंडरटेकर को क्यों एलिमिनेट किया गया। जब कि गोन्जालेज तो मैच का हिस्सा भी नहीं थे। ये गोन्जालेज का WWE का डेब्यू था, अंडरटेकर उस वक्त रिंग में कमला, योकोजूना, किंग कोंग बंडी व अन्य भीमकाय रैसलरों के साथ दो-दो हाथ कर रहे थे। रिंग में घुसते ही गोन्जालेज ने अंडरटेकर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए ऊपरी रस्सी से बाहर फेंक दिया। इसके बाद अंडरटेकर के एलिमिनेट माना गया। हमले के बाद अंडरटेकर कुछ देर बेसुध रहे, और संभलते ही स्टेज से बाहर चले गए। 1993 में अंडरटेकर और गोन्जालेज एक बेहद अहम कार्यक्रम का हिस्सा बने। शो में अंडरटेकर को इलिमनेट करने के बाद गोन्जालेज चलते बने थे।

#3 रॉयल रम्बल 1992: माचो मैन रिंग के बाहर कूदे

jake roberts and randy savage

रैंडी सैवेज जेक रॉबर्ट्स के साथ यादगार दुश्मनी का हिस्सा रहे। इसी दुश्मनी के कारण रॉबर्ट्स ने सैवेज की शादी खराब कर दी थी। 1991 समरस्लैम में एलिजाबेथ के साथ सैवेज की शादी हो रही थी। उस समय सैवेज काफी गुस्से में थे, और उनका गुस्सा जायज़ भी था। इसी गुस्से के कारण रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए। मैच में पहले रॉबर्ट्स को एलिमिनेट किया, उसके बाद खुद भी रिंग से कूदकर उसकी पिटाई करने लगे। बहरहाल, रैंडी को फिर से मैच का हिस्सा बनने दिया गया। इसके लिए WWE ने कहा कि किसी के द्वारा ही आप एलिमिनेट हो सकते हैं, खुद से कोई इलिमनेट नहीं हो सकता। रिक फ्लेयर ने 1992 का रॉयल रम्बल मैच जीता और WWF चैम्पियन बने। रॉयल रम्बल के इतिहास में 1992 में आयोजित रम्बल मैच को अब तक के बेहतरीन मैचों में गिना जाता है।

#4 रॉयल रम्बल 1997:मिल मास्कर्स भी रिंग के बाहर से कूदे

milmascaras

माचो मैन की तरह ही मिल मास्कर्स भी रिंग के बाहर कूदे थे। ठीक उसी तरह की कुछ बातें इस मामले में भी हुई थी। मिल मास्कर्स ने रिंग के ऊपर चढ़ने का फैसला लेते हुए, उसके बाद रिंग से बाहर खड़े रैसलर पर छलांग लगा दी। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि मिल ने खुद को एलिमिनेट किया। बहरहाल, 1992 में अधिकारियों ने सैवेज को रिंग में फिर से आने का मौका दिया था। लेकिन ठीक 5 साल बाद हुए मैच में नियम अचानक से बदले हुए नजर आए। मास्कर्स उस समय के सबसे प्रभावशाली रैसलरों में से एक रहे हैं। 20 फिल्मों में भी काम किया। रिंग से बाहर कूदकर खुद को एलिमिनेट करने के लिए विश्लेषकों ने कहा कि वह किसी और के हाथों इलिमनेट नहीं होना चाहते थे। 20 साल के बाद रॉयल रम्बल का मैच ठीक उसी स्थान पर होने जा रहा है।

#5 रॉयल रम्बल 1998: फोली तीन बार रिंग में आए

Foley enters three times

क्या, रिंग में तीन बार, ये कैसे मुमकिन हो सकता है? तो आपको बता दें कि एक ही व्यक्ति 3 किरदारों को निभाते हुए रिंग में शामिल हुआ। डूड लव, कैक्टस जैक और मैनकाइंड अलग-अलग समय पर रिंग के अंदर शामिल हुए। इसने मिस्टर जैकब के लिए रम्बल में बतौर केन शामिल होने के दरवाजे खोल दिए थे। पहले एलिमिनेट हुए, फिर जाली रूप डेंटिस्ट और डीजल नाम से वापस आए। फिन बेलोर के लिए भी इस साल शामिल होने के दरवाजे खुले। पहले बाहर हो गए और फिर डीमन किंग के रूप में वापिस आए। मिक फोली ने भी 1998 में नियमों का काफी अनदेखी की और अपने हिसाब से उसे इस्तेमाल किया। इस साल होने वाले रॉयल रम्बल में नियमों का किस तरह से इस्तेमाल होता है. ये तो देखने वाली बात होगी। दर्शकों को हमेशा ही कुछ नया देखने का मौका मिलता है। कुछ नया कर दिखाने के लिए ही नियमों की कई बार अनदेखी कर दी जाती है। तो, क्या इस बार भी नया दिखाने के नाम पर नियमों की अनदेखी की जाएगी?