5 मौके जब Royal Rumble के नियम समझ से परे दिखे

vader shawn and michaels royal rumble

#2 रॉयल रम्बल 1993: जाएंट गोन्जालेज ने द अंडरटेकर को इलिमनेट किया

giant gonzalez

अगर शॉन माइकल्स 1996 का रॉयल रम्बल जीत सकते हैं, तो अन्य रैसलर भी इस तरह से जीत सकते हैं, क्यों? आखिर, नियम तो यही कहता है। तो फिर, इस साल कराए गये मैच में अंडरटेकर को क्यों एलिमिनेट किया गया। जब कि गोन्जालेज तो मैच का हिस्सा भी नहीं थे। ये गोन्जालेज का WWE का डेब्यू था, अंडरटेकर उस वक्त रिंग में कमला, योकोजूना, किंग कोंग बंडी व अन्य भीमकाय रैसलरों के साथ दो-दो हाथ कर रहे थे। रिंग में घुसते ही गोन्जालेज ने अंडरटेकर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए ऊपरी रस्सी से बाहर फेंक दिया। इसके बाद अंडरटेकर के एलिमिनेट माना गया। हमले के बाद अंडरटेकर कुछ देर बेसुध रहे, और संभलते ही स्टेज से बाहर चले गए। 1993 में अंडरटेकर और गोन्जालेज एक बेहद अहम कार्यक्रम का हिस्सा बने। शो में अंडरटेकर को इलिमनेट करने के बाद गोन्जालेज चलते बने थे।